दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांव पेंच, महिला पहलवानो की भागीदारी

फतेहपुर। शहर के ताम्बेश्वर मंदिर के पीछे विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने ऐतिहासिक दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया। दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र पाण्डेय और विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी ने शिरकत की। अतिथियों ने पहलवानो का हाँथ मिलवाकर दंगल का शुभारम्भ किया गया। जिसमें विभिन्न जिलों के पहलवानों ने दांव पेच दिखाया। महिला पहलवानों ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसे देखने के लिए काफी भीड़ उमड़ी। समिति के सदस्यों ने आए हुए पहलवानों का मनोबल बढ़ाते हुए शील्ड और धनराशि प्रदान की। दंगल में पहली कुस्ती नौगांव के संजय और प्रतापगढ़ के अजय के बीच हुई जों बराबर छूटी। महिला पहलवानो में फतेहपुर की सुखी पाल और दिल्ली की पूनम के बीच हुई जिसमे सुखी पाल विजई हुई। लमेहटा के श्रीराम और राजस्थान के भूकंप के बीच हुई जिसमे श्रीराम विजई हुआ। दंगल प्रयोयोगिता में बृजेश शुक्ला, प्रमोद द्विवेदी, धर्मेंद्र सिंह जनसेवक, विवेक द्विवेदी, रिंकू समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.