एसपी से ग्रामीणों ने लगाई न्याय की गुहार

फतेहपुर । सिंचाई का पैसा मांगने पर परिवार के ऊपर दर्ज कराए गए फर्जी मुकदमें से आहत पीड़ित परिवार शनिवार को ग्रामीणों संग मुख्यालय पहुंचा और पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर मामले से अवगत कराते हुए फर्जी मुकदमे की जांच कराकर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में सुधांशु कुमार उर्फ राजन यादव निवासी ग्राम उमरा थाना कोतवाली खागा ने बताया कि ग्राम सभा उमरा की वर्तमान प्रधान कुसमा देवी पत्नी चेतराम है। प्रधान से उसका व परिवार का कोई संबंध नहीं है। वह और उसका परिवार व्यवसाय के अलावा कृषि कार्य करते हैं। मुकदमा वादी रामा देवी पत्नी सतेंद्र कुमार की खेती करीब दो बीघा है। जिसकी सिंचाई उसने अपने निजी नलकूप से की है। सिंचाई का पैसा 150 रूपये प्रति घंटा के हिसाब से लिया जाता है। जरूरत पड़ने पर जब वादी रामा देवी से सिंचाई का पैसा मांगा तो उसने देने से मना कर लिया और फर्जी मनगढ़ंत कहानी बनाकर उसके व परिवार के खिलाफ धारा 147, 504, 506, 323, 354 क का मुकदमा दर्ज करा दिया। जिस पुल के पास घटना कारित किया जाना दर्शाया गया है वहां पर तमाम लोग मौजूद थे। सभी चश्मदीदों ने अपना-अपना शपथ पत्र भी प्रेषित किया है। परिवार को रंजिशन झूठा फंसाया गया है। पीड़ित परिवार ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए फर्जी मुकदमे की जांच कराकर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है। इस मौके पर मनोज शर्मा, ननकी देवी, जगतपाल सिंह, रामचंद्र, शंकर प्रजापति, सूरज कली, पार्वती, रन्नो देवी, कुसमा देवी, फूल कुमारी, सुशीला मौर्या भी मौजूद रहीं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.