खागा, फतेहपुर। हथगाम क्षेत्र के सियाराम ऑटोमोबाइल्स पूरे अधारी में पेट्रोल पंप की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती समारोह योगेंद्र नाथ साहू उर्फ पप्पू के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया। और इस दौरान हास्य, व्यंग्य, गीत ग़ज़लों के साथ कवि सम्मेलन का ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मनभावन शास्त्री व केतकी सिंह यादव की अध्यक्षता में किया गया। लोक भाषा के हास्य कवि समीर शुक्ल ने जहां एक ओर विभिन्न विषयों पर हास्य व्यंग्य के माध्यम से उपस्थित श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। वहीं उनका मशहूर गीत हमार गांव मुंदरी मां जैसे नगीना, बड़े-बड़े छौड़त हैं देख कै पसीना बहुत सराहा गया। वही संचालन कर रहे कवि एवं शायर शिव शरण बंधु ने पढ़ा-दुश्मन को मेहमान बना लो, जीवन को आसान बना लो, बहुत कर चुके हिंदू-मुस्लिम खुद को अब इंसान बना लो, या तो अपना घर भर लो तुम, या फिर हिंदुस्तान बना लो। वही युवा कवि एवं शायर शिवम हथगामी ने कम उम्र में काव्य मंचों पर अच्छी ख्याति अर्जित की है।उनकी शायरी एवं पढ़ने का लहजा श्रोताओं को प्रभावित करता है-यही जुम्मन यही अलगू रमजान करते हैं,कभी घर जाओ इनके तो बहुत सम्मान करते है, लड़ाओं तुम भले शहरों में हिंदू और मुसलमां को,हमारे गांव में मुंडन अभी रहमान करते हैं। कार्यक्रम के आयोजक योगेंद्र नाथ साहू पप्पू, आशुतोष साहू प्रशांत साहू एवं मैनेजर अवधेश साहू ने रचनाकारों का सम्मान तथा अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर शिवकुमार गुप्ता, राम विशाल साहू, गुड्डू साहू, अमित तिवारी गोलू, मनोज जौहरी, विनीश कुमार, हामिद अली, राजेश सिंह चक बाकरपुर, भाजपा नेता दीपक सिंह, सभासद दीपक साहू, कमल सिंह, प्रधान मुन्ना मौर्य, सुनील कुमार, सुरेश साहू, सईद अहमद, मो.शहजादे, मो. आदिल, राकेश साहू, राजेश यादव, ज्ञान प्रताप सिंह, आदि अनेक विशिष्ट लोग श्रोता के रूप में मौजूद रहे।