फतेहपुर। अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रांतीय महामंत्री मनोज त्रिवेदी के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें इन लोगों ने मांग किया कि वर्ष 1669 में औरंगजेब ने भगवान शिव की नगरी काशी में ज्ञानवापी परिसर स्थित मंदिर ध्वस्त कर मस्जिद का निर्माण कराया था। पिछले दिनों ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की रिपोर्ट व अनेकों साक्ष्य के अनुसार ज्ञानवापी में अष्टकोणीय मंदिर, श्रृंगार मंडप, ज्ञान मंडप, ईश्वर मंडप मूर्ति, शिवलिंग, स्वास्तिक, शृंख घंटा आदि निशान प्राप्त हुए हैं। न्यायालय की ओर से भी व्यास तहखाना में माता शृंगार गौरी की पूजा अर्चना का अधिकार दिया गया है। इन लोगों ने निवेदन किया कि एएसआई सर्वे रिपोर्ट के आधार पर ज्ञानवापी में मुसलमानों द्वारा पढ़ी जा रही नमाज को बंद करने तथा ज्ञानवापी परिसर को हिंदुओं को सौंपे जाने की कार्रवाई करने की मांग किया। जिससे वहां भव्य मंदिर निर्माण का सदियों पुराना सपना सनातन धर्म का शीघ्र पूरा हो जाए। ज्ञापन देने वालों में राम गोपाल शुक्ला, स्वामी राम आसरे, मनोज मौर्य,नीलम यादव, पुष्पा गुप्ता, निरंजन श्रीवास्तव, संगीता गुप्ता, रमाशंकर शुक्ल, श्रवण कुमार, राजाराम मौर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।