मिट्टी खनन में छापेमारी कर जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली पकड़ा
फतेहपुर। जहानाबाद थाना व कस्बा क्षेत्र में सोमवार की प्रातः कालीन गस्त भ्रमण दौरान कस्बे के मुख्य मार्ग से मिट्टी भरे ट्राली को निकलते हुए देख छापेमारी कर जेसीबी मशीन सहित एक ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर थाना परिसर में खड़ा कर देने से मिट्टी खननकर्ताओं में खलबली मच गई। क्षेत्र में कई बार विभागीय छापेमारी बाद भी खानापूर्ति की कार्यवाही हो जाने से मिट्टी खननकर्ताओं के हौसले बुलंद होते रहते हैं। मिट्टी खनन से संबंधित कई बार शोसल मीडिया में वीडियो भी पूर्व में वायरल हो चुकीं हैं जिस पर नायब तहसीलदार द्वारा पूर्व में कार्यवाहियां होने के बावजूद क्षेत्र में मिट्टी खननकर्ताओं के हौसले बुलंद नज़र आ रहे हैं। मीडिया माध्यम से सुर्खियों में अवैध खनन की खबरें प्रकाशित होती रहती है। मिली जानकारी अनुसार 12 फरवरी 2024 दिन सोमवार की प्रातः कालीन थाना से कार्यवाहक थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह यादव व कस्बा प्रभारी प्रशांत कटियार पुलिस बल के साथ गस्त भ्रमण कर रहे थे उसी दौरान कापिल रोड पनिहा नाले समीप एक जेसीबी मशीन के द्वारा अवैध रूप से मिट्टी खनन करते हुए जेसीबी मशीन सहित एक ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर थाना परिसर में खड़ा कर देने से मिट्टी खननकर्ताओं में खलबली मच गई। अवैध रुप से मिट्टी खनन व परिवहन पर पुलिस टीम द्वारा पकड़ तो हुई परन्तु देर शाम तक खननकर्ताओं व जेसीबी मशीन सहित ट्रैक्टर पर कड़ी प्रभावी कार्यवाही नहीं हो सकी है। साथ ही विभागीय अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में खनन का स्थलीय निरीक्षण नहीं होने के साथ- साथ आवश्यक बिंदुओं की जांच लम्बित होना और पुलिस विभाग द्वारा पकड़ी गई जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर ट्राली पर कार्यवाही नहीं होने से क्षेत्रीय लोगों में अनेक तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। वहीं सूत्रों की माने तो जेसीबी मशीन मालिक ग्राम बेंता थाना बकेवर फतेहपुर निवासी सहित ट्रैक्टर मालिक इब्राहिमपुर डांडा अपने सहयोगी साथियों संग सोमवार की सुबह से ही थाना में पहुंचकर जेसीबी और ट्रैक्टर को छुड़ाने की जुगत में पुलिस की परिक्रमा लगाने के साथ ही साथ राजनेताओं की मदद ले रहे हैं, जिन्हें आश्वासन मिला है कि की परेशान ना हो। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि कार्यवाहियां दुरुस्त नहीं होगी तो ऐसे ही अवैध खनन कर्ताओं के हौसले बुलंद रहेंगे, जो अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से मिट्टी खंनन करते हुए परिवहन कर राजस्व का भारी नुकसान करने के साथ-साथ मार्गाे को नुकसान पहुंचाएंगे।