फतेहपुर। नगर स्थित महर्षि विद्या मंदिर में कक्षा 11 के छात्रों द्वारा 12वी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन के साथ किया गया। छात्र छात्राओं ने अपने बिताये हुये लम्हों को याद किया और शानदार विदाई पार्टी का आयोजन किया। कक्षा 12वी के छात्र अखण्ङ मानस ने कहा कि मै इस विद्यालय को कभी नहीं भुला सकता। यहां शिक्षकों का इतना स्नेह मिला कि मुझे पता ही नहीं चला कि जीवन यात्रा के बारह वर्ष कैसे बीत गये। वहीं श्रद्धा सिंह ने सभी गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि गुरु के बिना जीवन ही अधूरा है। वहीं १२वी के छात्र प्रवीण कुमार ने अपने भाव व्यक्त करते हुये मै हमेशा यहाँ के शिक्षकों को याद रखूँगा मेरी आज तक की जो उपलब्धि है, मेरे शिक्षकों की वजह से है जिन्होने मुझे एक संरक्षक की तरह से मेरे हर मुश्किल और ख़ुशी में साथ दिया महर्षि विद्यालय के अभिवादन श्श् जय गुरुदेव श्श् को कभी नहीं भुला सकता ये तो मेरे संस्कार में ही आ गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रमोद कुमार त्रिपाठी जी ने अपने शुभ कामना सन्देश में बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सुभाशीष दी और उन्हें बोर्ड परीक्षा के साथ साथ जीवन की हर परीक्षा में सदैव आगे रहने की प्रेरणा भी दी। इस अवसर पर पूरे विद्यालय परिवार ने विदाई समारोह में अपनी सहभागिता दी और विदा किया।