पुलिस की परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

फतेहपुर। उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आयोजित उ0प्र0 पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा जनपद में 17 फरवरी एवं 18 फरवरी 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पक्षपात रहित सूचितापूर्ण, नकलविहीन सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी सी0 इंदुमती व पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के सयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी, जनपद में 21 परीक्षा केंद्रों में प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपराह्न 03 बजे से 05 बजे तक होगी। 07 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 21 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी महोदया ने सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापको को निर्देशित किया कि बोर्ड द्वारा निर्धारित दायित्वों का निर्वहन पूरी संवेदनशीलता के साथ करते हुए परीक्षा संपन्न कराए। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण बोर्ड द्वारा दिए गए निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर ले। बोर्ड द्वारा कार्यदाई संस्था(गोपनीय), कार्यदाई संस्था (सुरक्षा), कार्यदाई संस्था (जैसमेर) की ड्यूटी लगाई जाएगी जो परीक्षा केंद्रों में एक दिन पूर्व बैठक कर परीक्षा के संबंध में पूरी तैयारी कर जानकारी साझा करेंगे। केंद्र व्यवस्थापक मूलभूत सुविधाओं (शौचालय -पुरुष ,महिला, पेय जल, सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता, प्रकाश व्यवस्था, फर्नीचर आदि) को देख ले और केन्द्र परीक्षा केंद्रों की साफ सफाई कराकर केंद्र द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार सिटिंग प्लान, मूलभूत सुविधाएं सुदृढ़ करा ले। केंद्र व्यवस्थापक अपने केन्द्र में परीक्षा के लिए तैनात अधिकारी/कार्मिको से इस आशय का प्रमाण पत्र ले ले कि कोई उनका रिलेटिव इस केंद्र में परीक्षा नही दे रहा है। उन्होनें कहा केंद्र व्यवस्थापक अपने कक्ष निरीक्षकों/कार्मिकों की सूची उपलब्ध करा दे। परीक्षार्थियों की प्रवेश द्वार पर गहनता से तलासी कराई जाय, ताकि कोई भी परीक्षार्थी अनुचित सामाग्री परीक्षा कक्ष में न ले जा सके। परीक्षा कक्ष में किसी भी हाल में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल, डिजिटल घड़ी, कैलकुलेटर आदि पूर्णतया प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा कि परीक्षा से संबंधित लगाए गए अधिकारियो/कर्मचारियों का व्हाट्स ऐप ग्रुप बना ले ताकि सूचनाओं का आदान प्रदान होता रहे। परीक्षा केंद्र पर तैनात किया गये अधिकारी/कार्मिक परीक्षा के दिन 07 बजे पूर्वाह्न परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करे। अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में प्रवेश पत्र, पहचान पत्र की मूल प्रति , नीला, काला- बाल प्वाइंट पेन ही ले जा सकते है। परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को दोनों पालियों में परीक्षा शुरू होने के 02 घण्टे पूर्व प्रवेश दिया जाएगा और परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पूर्व प्रवेश द्वार बन्द कर दिया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा, उप जिलाधिकारी बिंदकी अनिल कुमार यादव, उप जिलाधिकारी खागा, सदर, अपर उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट,केन्द्र व्यवस्थापक, सह केंद्र व्यवस्थापक सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.