सखी मानव सेवा समिति ने बसंतोत्सव कार्यक्रम में लोगों को किया सम्मानित

फतेहपुर। सखी मानव सेवा समित ने बुधवार को बसंतोत्सव कार्यक्रम एवं मातृ पित्र पूजन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने शिरकत की। मुख्य अतिथि व समिति के पधिकारियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर बोलते हुए अध्यक्ष राज कुमार मौर्य ने कहा की इस प्रकार के कार्यक्रम हमारे संस्कृति को वापस ला रहे है। जो हमारे लिए गर्व की बात है। विशिष्ठ अतिथि आशिया फरुखी (राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका )ने प्रतिभाग कर रहे बच्चों को आशीर्वचनों से सम्बोधित किया। समिति के पदाधिकारियों ने आये हुए सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह व शॉल भेट कर सम्मानित किया। सर्वेश कुमार एवं गुरु प्रसाद को नई जिम्मेदारियां के लिए समिति ने मनोनीत किया। छोटे समाजसेवी ईशांत सिंह ने अपने माता-पिता का पूजन कर इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज को संदेश दिया। इस अवसर पर प्रबंधक नमिता सिंह ने बताया कि समिति के द्वारा समय-समय पर ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों को आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम में मुस्लिम बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने पुलवामा में शहीद हुए वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर समाजसेवी अशोक तपस्वी, वंदना द्विवेदी, इंद्रजीत यादव, राजेश चैधरी, अजय सिंह, सुनीता गुप्ता, पूनम मिश्र, गुरमीत सिंह बग्गा, सोनू, गरिमा देवी, किरण, गीता, माला यादव, सभासद आफताब, जगनायक सचान, वीर सिंह, कविता गुप्ता, संतोष नेता, समेत कई लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.