बकेवर, फतेहपुर। बकेवर थाना से चंद कदम दूर बस की टंकी की बिल्डिंग करते समय टंकी फटने से दो लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। जिसमें गम्भीर रूप से घायल बेल्डर की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। जबकि दूसरे घायल को कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर कस्बा बकेवर मे थाना से चंद कदम दूर स्थित एक बेल्डिंग की दूकान में मुन्ना मिस्त्री सहारा बस की टंकी की बेल्डिंग कर रहा था। इसी दौरान टंकी अचानक फट गई जिससे मुन्ना मिस्त्री के एक पैर के चिथड़े हो गए वही पास के मोटर साइकिल मिस्त्री भी गम्भीर रूप से घायल हो गया। कानपुर ले जाते समय जहां मुन्ना मिस्त्री 35 वर्ष की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी लोगों के अनुसार टंकी फटने से जोर दार धमाका हुआ की टंकी के टुकड़े दूर दूर जाकर गिरे। दुर्घटना से मुन्ना मिस्त्री का प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कमर से एक पैर पूरी तरह छत विक्षत हो गया था। अधिक रक्तस्राव से जिसकी कानपुर अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। मोटर साइकिल मिस्त्री प्रेम वर्मा 50 वर्ष के पैरों में गम्भीर चोट है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही तत्काल थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच कर गम्भीर रूप से घायल मुन्ना मिस्त्री को एक वैन से कानपुर भेजा जहाँ उसकी मौत हो गई। जबकि घायल प्रेम को उसके परिजन कानपुर के एक निजी अस्पताल ले गए। मुन्ना मिस्त्री अपनी ससूराल सराय बकेवर मे है और लालमन की बेटी का दामाद हैं और बेल्डिंग का काम करता है। मुन्ना मिस्त्री की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक मिस्त्री अपने पीछे पत्नी व चार बच्चे छोड़ गया है। मुन्ना मिस्त्री पिछले काफी समय से अपने परिवार के साथ ससुराल में रह कर बेल्डिंग की दुकान में काम कर रहा था।