एजुकेट गल्र्स संस्था ने प्रधानाध्यापक उदल लोधी को किया सम्मानित

बहुआ, फतेहपुर। ग्रामीण क्षेत्रो में बालिकाओ के शिक्षा और उनके उत्थान के लिए कार्यरत एजुकेट गर्ल संस्था के तत्वावधान में बहुआ ब्लाक मुख्यालय के सभागार में आयोजित शिक्षक एक राष्ट्र निर्माता कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए चयनित शिक्षकों व शिक्षिकाओं को संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि खंड शिक्षाधिकारी बहुआ हौसिला प्रसाद ने संस्था द्वारा बालिकाओं के लिए चलाए जा विभिन्न कार्यक्रमो की सराहना किया। एजुकेट गर्ल संस्था के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अर्जुन कुमार ने संस्था के बारे और कार्यक्रमो के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा बेटियां शिक्षित होंगी तो मजबूर और आत्मनिर्भर बनेगी और जिससे समाज विकासित होगा।हमारी संस्था सरकार के साथ समन्यवय बना कर गाँव की हर बालिका को शिक्षा से जोडने के प्रयासरत है। इस दौरान सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) राजेश सिंह पटेल, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) सुशील पाल, अवर अभियंता योगेंद्र सिंह पाल, पशु चिकित्साधिकारी धर्मेंद्र राजपूत, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह सेंगर द्वारा सभी प्रधानाध्यापकों को उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया। इस मौके पर उत्कृष्ट योगदान से सम्मानित उदल सिंह लोधी, बृज गोपाल दुबे, नरेश तिवारी, देवा शुक्ला, उदित सचान, धर्मपाल, ज्योतिमा, मीना कुमारी, सुनीता पटेल, शिखा कटियार सहित आदि प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.