फतेहपुर। सदर तहसील के एकारी स्थित श्री महादेव प्रसाद इंटर कॉलेज में वार्षिक उत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला शासकीय अधिवक्ता शत्रुघ्न सिंह यादव तो विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला मीडिया संपर्क प्रमुख भाजपा विवेक श्रीवास्तव ने भाग लिया। इस दौरान दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तो नन्हे मुन्ने बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत करके दर्शकों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया और इसके बाद एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया।इस अवसर पर शिव तांडव को चयन समिति के सदस्यों ने प्रथम स्थान दिया तो केसरी के लाल दूसरे स्थान पर और नशा मुक्ति अभियान के ऊपर प्रस्तुत की गई नाटिका को तृतीय स्थान दिया गया। चयन कमेटी की सदस्य आरती श्रीवास्तव व शिवानी शर्मा ने कहा की कार्यक्रम सभी एक से बढ़कर एक थे। चयन करना मुश्किल हो रहा था तो वही सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके साथी 2023 के हाई स्कूल, इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। वहीं अपने संबोधन में बोलते हुए मुख्य अतिथि जिला शासकीय अधिवक्ता शत्रुघ्न सिह यादव ने कहा कि जिस प्रकार से ग्रामीण अंचल में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई।ऐसा लगता है इस विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य और अध्यापक अनुशासन के साथ बच्चों के अंदर अच्छी शिक्षा दीक्षा दे रहे हैं। जिसका नतीजा मंच में देखने को मिला। तो वही विशिष्ट अतिथि जिला संपर्क प्रमुख भाजपा विवेक श्रीवास्तव ने कहा की हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बेटा, बेटी पढ़ लिखकर अपना भविष्य उज्जवल करें और अपने माता-पिता का नाम गौरवान्वित करें। तो वही विद्यालय के प्रबंधक नरेंद्र कुमार प्रजापति ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी कोशिश है कि ग्रामीण अंचल में रहने वाले छात्र-छात्राएं इस विद्यालय में पढ़कर समाज में अपने को स्थापित करें और फतेहपुर जनपद का नाम गौरवान्वित करें। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रामबाबू मौर्य ने सभी आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। वही इस दौरान कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक संतोष कुमार ने किया। कार्यक्रम में मनोज कुमार गुप्ता एडवोकेट, जयप्रकाश, सपना श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मनोज कुमार, अरविंद कुमार, कुमारी शिफा, क्रिस्टी प्रजापति, वंदना, शकुंतला यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।