रोटावेटर कि चपेट मे आने से युवक कि हुई दर्दनाक मौत परिजनों मे मचा कोहराम
सुल्तानपुर घोष, फतेहपुर। शनिवार कि सुबह एक युवक के रोटावेटर मे चले जाने से मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ग्रामीणों कि सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकलवाया व अग्रिम कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के देवारा मजरा बंशिपुर निवासी अरुण कुमार पुत्र राकेश कुमार यादव उम्र लगभग 19साल कि रोटावेटर कि चपेट मे आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना कि सूचना परिजनों तक पहुंची तो मौत का मातम छा गया। ग्रामीणों कि सूचना पर पहुंची स्थानीय प्रशाशन ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। ट्रैक्टर चालक सुघर सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी देवारा मजरा बंशिपुर ने सुबह मृतक अरुण कुमार के घर जाकर अरुण कुमार को सोते हुए जगाया और अपने साथ बुलाकर इजूरा बुजुर्ग निवासी इरशाद अहमद पुत्र इसराइल के आलू के खेत मे खेत बराबर करने के लिए ले गया। खेत का काम समाप्त होने के कुछ ही देर पहले अज्ञात कारणों से मृतक अरुण कुमार रोटावेटर मे जा गिरा जिससे अरुण कि मौक़े पर ही मौत हो गई ट्रैक्टर चालक सुघर सिंह मौक़े से फरार हो गया। वहीं पर दुसरे खेतों मे काम कर रहे ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी देखते ही देखते देखने वालों का हुज़ूम लग गया। लगभग एक घंटे से ज्यादा मृतक रोटावेटर मे फंसा रहा सुल्तानपुर घोष थानाध्यक्ष को ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुचे थाना प्रभारी ने आनन फानन गैरेज मकेनिक को बुलाकर रोटावेटर खुलवाकर ग्रामीणों कि मदद से शव को बाहर निकलवाया व टैक्टर को कब्जे मे लेकर अग्रिम कार्यवाही करते हुए शव को पीएम हाउस भेज दिया।