पति की प्रताड़ना से आजिज महिला नें पुलिस से की शिकायत

-दूसरी खरीद कर लाया पहली को मारकर भगाया
-पीड़ित महिला के पास ससुराल में रहने की कोई जगह नहीं है

औंग, फतेहपुर। जनपद के कल्यानपुर थाना अंतर्गत भाऊपुर गांव निवासी धर्मेन्द्र पुत्र बाबूराम पासवान ने तेरह वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज से ब्याह कर लाई अपनी पहली पत्नी शिमला देवी को उस समय लात घूंसो से मारकर घर से भगा दिया जब इसने खरीद कर लाई दूसरी औरत को घर में ही साथ रहते देख लिया। बताते चले कि पीड़ित महिला शिमला देवी ने 11 फरवरी को थाने में लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया है कि अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर उसका पति माह जुलाई में एक अज्ञात औरत को लेकर घर में रहने लगा था जिसका विरोध हुआ और पुलिस चैकी चैडगरा में शिकायत करने पर आरोपी को बुलाकर पुलिस ने पूंछतांछ की तो उसने दूसरी औरत लाने की बात से साफ इंकार किया। शिकायत कर्ता महिला अपने मायके औंग थाना क्षेत्र के ग्राम परसदेपुर चली आई और उधर इसका पति फिर दूसरी औरत के साथ घर में आराम से रहने लगा। जब महिला वापस ससुराल आई तो पति धर्मेन्द्र ने उसे मारा पीटा और कथित दूसरी पत्नी लेकर चला गया ।पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार घर में रहने के लिए पीड़ित महिला के पास ससुराल में कोई सुरक्षित कमरा या जगह नहीं है । बल्कि जो सरकारी आवास महिला के नाम बना है उसमें ताला लगा दिया गया है। पति के अलावा उसके सास ससुर, देवर आदि भी पीड़ित महिला को घर से बाहर जाने के लिए पीड़ित व प्रेरित करते रहते हैं । अभी 9 फरवरी को महिला की अजिया सास का देहान्त हो गया तो उसका पति आया तो सरकारी आवास का ताला खोलने को लेकर पति ने फिर उसके साथ मारपीट की तो पीड़ित महिला के द्वारा 112 नम्बर डायल कर दिया गया।ज़ब पुलिस आई और चाभी देने की बात कही तो पति ने कहा कि चाभी खो गई है। यहां पर भी 112 नम्बर की पुलिस का कोई जोर नहीं चला अंततः उक्त पुलिस ने महिला को सलाह दी की अभी अपने पिता के घर जाओ अगले दिन थानाध्यक्ष को अपनी पूरी बात बताइए।पीड़ित महिला बार बार थाने जा रही है लेकिन न तो उसकी एफआईआर लिखी गई और न ही उसके साथ न्याय हुआ । जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी धर्मेन्द्र तथा उसकी कथित दूसरी पत्नी को थाने बुलाकर पूंछतांछ किया जिसमें ज्ञात हुआ कि कथित पत्नी का नाम संजना है और यह खरीद कर लाई गई है। बस इसके बाद दोनों को छोड़ दिया गया। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि पीड़ित महिला ने शुक्रवार को एसपी फतेहपुर को भी एक लिखित तहरीर देकर एफआईआर की मांग की है। पुलिस ने बताया है कि तहरीर प्राप्त हुई है जिसकी जांच चल रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.