एसएसवी इण्टर कॉलेज बना क्रिकेट चैम्पियन

हापुड़। 12 दिसम्बर 2023 से प्रारम्भ हुई। माध्यमिक शिक्षक क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल में 16 फरवरी 24 को आरआर इण्टर कॉलेज पिलखुआ में में खेला गया। यह मैच जनपद को दो सर्वश्रेष्ठ टीमों’ एसएसवी इन्टर कालिज व चौ० ताराचन्द जनता इण्टर कॉलेजो के बीच खेला गया। जिसका उद्‌घाटन राजपूताना रेजिमेन्ट इण्टर कॉलेज पिलखुवा के प्रधानाचार्य राजबहादुर सिंह ने किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चौधरी ताराचन्द की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में कुल 107 रन बनाए। इसमें प्रीतम सिंह कप्तान ताराचन्द ने शानदार बल्लेबाजी की व टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, जबाव में उतरी एसएसवी इण्टर कॉलेज की टीम की शुरूआत काफी धीमी हुई, शुरुआती विकेट गिरने के बाद टीम ने खुद को सम्भालते हुए पारी को आगे बढ़ाया, एक समय 3 ओवरों के बाद एस एस वी इण्टर कॉलेज की टीम के कुल विकेट पर 12 रन स्कोर था, ऐसा लग रहा था कि इस मुकाबले को चौ तारानन्द इण्टर कॉलेज की टीम आसानी से जीत जाएगी, पाँचवे ओवर में एसएसवी इण्टर कॉलेज के कप्तान सोमेन्द्र सिंह ने एक बहुत बड़ी हिट लगा दी। विपक्षी खेमे में हलचल मचा दी, गेंद मैदान से काफी दूर 6 रनों के लिए गई। यहीं से एसएसवी टीम का विजयी अभियान गति पकड़ता चला गया और बाद में आशीष कुमार व राजेश राजक ने अपनी शानदार पारियों के दम पर जीत को अपने नाम कर डाला। आशीष ने शानदार 65 रनों की पारी खेल जीत को एसएसवी की झोली में डाल दिया। आशीष को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दा मैच चुना गया। उन्होने अपनी पारी में 6 शानदार छक्के व 4 चौके भी लगाए। लगातार अच्छे प्रदर्शन से उन्हें मैन ऑफ दा टूर्नामेंट का खिताब भी दिया गया। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने एक शतक, तीन अर्धशतक, 14 विकेट प्राप्त किये।
एसएसवी टीम को कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग व विद्यालय परिवार द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
इस प्रकार प्रथम माध्यमिक शिक्षक क्रिकेट प्रतियोगिता को सोमेन्द्र सिंह (कप्तान) एसएसवी इण्टर की टीम ने जीत इतिहास रच दिया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.