शुकुल बाजार , अमेठी। शुकुल बाजार क्षेत्र के पुराने तथा सबसे पहले कृष्ण चंद्र राम चंद्र इंटर कॉलेज के प्रबंधक उमाशंकर तिवारी के आकस्मिक निधन के उपरांत प्रबंधक का पद रिक्त चल रहा था जिसको लेकर प्रबंधक का चुनाव संपन्न कराया गया विभागीय पर्यवेक्षक श्री आशीष श्रीवास्तव प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज इंहौना अमेठी के पर्यवेक्षण में प्रबंधक पद पर उप चुनाव की प्रक्रिया को संपन्न किया गया जिसमें ग्राम रहमतगढ़ निवासी पूर्व प्रबंधक उमाशंकर तिवारी के भतीजे श्री नारायण तिवारी को आम सहमति के साथ प्रबंधक पद पर निर्विरोध रूप में चुना गया । श्री नारायण तिवारी के प्रबंधक के रूप में चयनित हो जाने पर विद्यालय के समस्त कर्मचारी के साथ क्षेत्र के लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं प्रबंधक बनने के उपरांत श्री नारायण तिवारी ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि विद्यालय में शैक्षिक कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ हो और विद्यालय के समस्त स्टाफ सहित बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो उन्होंने कहा कि जल्द ही विद्यालय परिसर में अन्य आवश्यक कार्य भी कराए जाएंगे। पूर्व प्रबंधक उमाशंकर तिवारी जी पहली बार 1977 में प्रबंधक नियुक्त किए गये थै यह सफर 2023 तक रहा