निघासन – खीरी । पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद के निर्देशानुसार तथा सीओ निघासन यादवेंद्र के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली निघासन एस के मिश्र ने अवैध कच्ची शराब निर्माताओं एवं विक्रेताओं के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है । ताजा समाचार के अनुसार प्रभारी निरीक्षक एसके मिश्र के कुशल मार्गदर्शन में निघासन पुलिस बल द्वारा अभियुक्त मिथुन निवासी ग्राम महुआ को उसी गांव के पास स्थित तालाब के पास से पुलिस हिरासत में लिया है । अभियुक्त की जामा तलाशी के दौरान उसके पास एक प्लास्टिक के कट्टे में 25 पाउच पन्नी करीब 12•5 लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामदगी हुई है। अभियुक्त उक्त शराब की सप्लाई करने जा रहा था । अभियुक्त के विरुद्ध 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई । अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल अमरपाल यादव , कांस्टेबल ओमकार सिंह तथा कांस्टेबल योगेंद्र सिंह शामिल रहे ।