पुल नहीं तो वोट नहीं नारे के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के पूर्ण बहिष्कार का किया ऐलान

बांदा । रविवार को ग्राम पंचायत काना खेड़ा के देवी जी मंदिर में संपन्न हुई ! बैठक की शुरुआत में गांव के लोगों ने पुल नहीं तो वोट नहीं नारे के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के पूर्ण बहिष्कार का ऐलान किया
गांव के बलबीर सिंह ;नेताजीद्ध ने कहा कि हम सभी क्षेत्रवासी कई सालों से अपने क्षेत्र ;तिर हारद्ध में की यमुना नदी में पक्के पुल की मांग कर रहे हैं लेकिन किसी भी सरकार ने अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं किया अगर जल्द से जल्द पुल निर्माण की प्रक्रिया सरकार द्वारा नहीं शुरू कराई जाती हम सभी गांव के लोग लोकसभा चुनाव का पूर्ण बहिष्कार करने को मज बूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार के प्रतिनिधियों की होगी
गांव के बुजुर्ग कमलेश साहू ;क्षेत्र पंचायत सदस्यद्ध ने कहा कि सरकार को अविलंब पक्के पुल का निर्माण शुरू करना चाहिए चाहे वो इछावर से हो या गलौलि से !
अब बहानेबाजी नहीं चलेगी नहीं तो हम समस्त ग्रामवासी आगामी चुनाव का बहिष्कार करेंगे
गांव के युवा रवि चौहानय आमार सिंह सुनील कुमार विकास सिंह आदि ने कहा कि अपने गांव व पूरे क्षेत्र में सरकार व जनप्रतिनिधियों की वादाखिलाफी को घर घर बताया जाएगा और आगामी चुनाव के बहिष्कार की ठोस रणनीति बनाई जाएगी !
गांव के ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि पिछले साल अगस्त में तिरहार क्षेत्र के व फतेहपुर के दोआबा क्षेत्र के पक्के पुल निर्माण की मांग को लेकर लखनऊ जाकर मांगपत्र तिंदवारी विधायकध्राज्यमंत्री व लोक निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री को सौंपा था लेकिन सरकार ने फिर भी 06 महीने से ज्यादा समय बीतने पर भी इसके सम्बन्ध में कोई कदम नहीं उठाया जिससे पूरे क्षेत्र की जनता बहुत आक्रोशित है !
पुल निर्माण संघर्ष समिति समन्वयक पुष्पेन्द्र सिंह चुनाले ने कहा कि क्षेत्र के हर गांव में पुल निर्माण न शुरू होने से भीषण आक्रोश है जनता का ये आक्रोश आगामी चुनावों में देखने को मिलेगा
कल ; सोमवार 19ध्02ध्24द्ध की बैठक ग्राम तंगामऊ में होगी र!
आज की बैठक में बलबीर सिंह चौहानय रामू खंगारय सियाराम कुशवाहायविवेक सिंहय अभिषेक सिंह चौहानयरामराजयशैलेन्द्र सिंह य रवि सिंह सुखरामय रामबली अवस्थीय राजकुमार निगमय सुखदेव यादवयरामशरणयअंकुर सिंहयविक्रम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे !

Leave A Reply

Your email address will not be published.