प्रोविट टीएनबीसी कैनवास क्रिकेट टूर्नामेंट होगा 13 मार्च को

फतेहपुर। एफपीएल ग्राउंड, राधानगर में प्रोविट टीएनबीसी, जो कि दिन रात्रि कैनवास क्रिकेट टूर्नामेंट है, के दूसरे संस्करण हेतु विधिवत वृहद नीलामी का कार्यक्रम पूर्ण हुआ। मोदी ग्राउंड राधा नगर में आयोजित होने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सीजन बेहद भव्य एवं सफल रहा है, इसमें जनपद के सभी शिक्षक साथी प्रतिभाग करते है। जिन्हें आईपीएल के तर्ज पर वृहद नीलामी के द्वारा आठ टीमों में गठन का कार्य पूर्ण हुआ। सभी टीमों ने विभिन्न वर्गों में 14-14 खिलाडियों को अपने साथ जोड़ा। प्रोविट टीएनबीसी, दिन रात्रि कैनवास क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच रंगारंग कार्यक्रम के साथ 13 मार्च को खेला जायेगा। मेगा फाइनल मैच 21 मार्च को खेला जायेगा। वृहद नीलामी के द्वारा गठित आठ टीमें व उनके प्रायोजक इस प्रकार है। विजय नगर राइडर्स (पवन द्विवेदी, रूपेश तिवारी), 4प्ले रॉयल्स (अंकित शिवहरे, शिवम शिवहरे, रजत शिवहरे), आदर्श स्ट्राइकर्स (आदर्श पटेल, मयूर गुप्ता), जाइंट वॉरियर्स (मनीष पांडे), आरएस वॉरियर्स (राजेश सिंह, रमेश सिंह), चंपारण दबंग गंगा विहार (स्वतंत्र यादव, पंकज पासवान, अंकित अग्रहरि),ए आर एस इलेवन( सचिन गुप्ता, राकेश गुप्ता), एएस द किंग (राम भवन चैधरी, अमित सिंह) कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज सेवी अशोक तपस्वी, सभासद अरुण यादव, पवन द्विवेदी, विवेक नागर, सुनील गुप्ता, राजू पाण्डेय, सुरेश शिवहरे, संजय पाण्डेय, आशीष शुक्ला जीतू, बच्चा तिवारी, अमित पांडे, पवन अम्बानी, राहुल दीक्षित, श्रीश शुक्ला, अभिषेक सेंगर, अमित श्रीवास्तव, विकास त्रिपाठी, मनीष पाण्डेय, आकाश शुक्ला, विश्वनाथ सिंह, सुनील कुमार, शुभम शर्मा सहित जनपद के कोने कोने से आये सैकड़ों शिक्षकगण एवं क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन तथा वृहद नीलामी का कार्यक्रम देवेंद्र द्विवेदी के द्वारा किया गया। मुख्य आयोजक/संरक्षक भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ ज्ञानेन्द्र सचा ज्ञानू द्वारा सभी को आभार ज्ञापित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.