फतेहपुर। भारत सरकार द्वारा चयनित आकांक्षी जनपदों में फिजीकल एजुकेषन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनपद में नारी स्मिता फाउण्डेशन द्वारा प्रोजेक्ट छलांग विगत पांच माह से चलाया जा रहा है। जिसके तहत दो दिवसीय अध्यापकों का प्रशिक्षण राधा नगर स्थित ग्लोबल पब्लिक स्कूल में दिया गया। ईएलएमएस एवं पिरामल फाउण्डेषन के संयुक्त रूप से संचालित छलांग प्रोजेक्ट भिटौरा, तेलियानी, नगर क्षेत्र एवं खजुहा ब्लाक के कुल 50 विद्यालयों में संचालित किया जा रहा है। अध्यापकों को और अधिक प्रोत्साहन एवं जानकारी के उद्देश्य से प्रषिक्षण कार्यक्रम को संचालित किया गया। आपको बतातें चलें कि छलांग प्रोजेक्ट के तहत चयनित विद्यालयों में खेल की सामाग्री का वितरण किया जा चुका है। अध्याकपों का प्रषिक्षण पोजेक्ट मैनेजर ने कराया। नारी स्मिता फाउण्डेशन की सचिव स्मिता सिंह ने बताया कि अध्याकपों को दो दिनों में फील्ड के साथ साथ पीपीटी के माध्यम से भी प्रशिक्षित किया गया। बताया गया कि छात्रों को छोटी फील्ड में भी किस प्रकार अधिक मेहनत के साथ साथ ज्यादा से ज्यादा एक्टिविटी करायी जाये। बताया कि बीएमआई के माध्यम से छात्रों का बेस लाईन टेस्ट किया गया, जिसमें उम्र के अनुसार वनज, हाईट, शरीरिक क्षमता, पचास मीटर दौड इत्यादि के माध्यम से प्रषिक्षित किया गया। जिससे छात्रों को अधिक से अधिक खेल के प्रति जुड़ाव हो सके। तथा खेलों के माध्यम से ही प्रत्येक विद्यार्थी अधिक से अधिक छलांग लगा सके। मुख्यतः छात्राओं पर ध्यान केंद्रित करते हेतु छलांग प्रोजेक्ट गतिमान है। दो दिवसीय प्रशिक्षण में स्टेट हेड अनु्ष्का पाण्डेय ने भी आये हुए अध्यापकों को छात्रों में स्किल के साथ साथ स्वास्थ्य एवं एजुकेशन पर भी विशेष ध्यान केंन्द्रि होने की बात कही। इस अवसर पर फील्ड को-आॅर्डिनेटर रिषभ शुक्ला, आशुतोष कुमार, अमित कुमार, मधु के अलावा पिरामल फाउंडेशन की प्रोग्राम मैनेजर रोहिणी राॅय, अनुप्रिया, ऐष्वर्या आदि मौजूद रहें।