भाजपा नगर मंडल की बैठक में कार्यक्रमों की बनी रणनीति

फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी उत्तर नगर मंडल की बैठक मंडल अध्यक्ष धनंजय द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अथिति के रूप में विधानसभा संयोजक बच्चा तिवारी ने शिरकत की। जिसमें आगामी कार्यक्रमों को लेकर जिम्मेदारी तय करते हुए रूपरेखा बनाई गई। वही पार्टी द्वारा चलाए गए विभिन्न अभियानों नमो ऐप डाउनलोडिंग गाव/बूथ चलो अभियान बूथ समिति सत्यापन एवं, पन्ना समिति का गठन लाभार्थी संपर्क छूटे लोगों का मतदाता सूची में नाम बढ़ाने समेत बूथ किट वापसी की समीक्षा कर उन्हें समय से पूरा करने पर चर्चा की गई। आगामी 20 फरवरी को देव गार्डन गढ़ड्ढीवा रोड वर्मा चैराहा में आयोजित होने वाले उत्तर मंडल की चाय पर चर्चा कार्यक्रम व लाभार्थी संपर्क अभियान की मंडल कार्यशाला एवं जॉइनिंग कार्यक्रम को लेकर जिम्मेदारियां दी गई। बैठक को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष धनंजय द्विवेदी ने कहा कि नगर मंडल के 88 बूथ में प्रवासियों को अपना प्रवास पूर्ण कर बूथ समिति एवं फीडबैक फॉर्म भरकर मंडल के माध्यम से जिले को भेजना है। जिसमें शक्ति केंद्र संयोजक एवं शक्ति केंद्र प्रभारी समेत बूथ अध्यक्षों की भूमिका महत्वपूर्ण है। बैठक मे बलराम लोधी, पुत्तू गुललैया, दीपक वाल्मीकि, अभिषेक श्रीवास्तव, भारत श्रीवास्तव रामू द्विवेदी, ऋषभ गुप्ता, पूजा पांडे, अमित ठाकुर, जयप्रकाश उर्फ रजजन गुप्ता, राहुल वर्मा, कमलेश विश्वकर्मा, श्री राम लोधी, अभय जोशी, मनोज कुमार विद्यार्थी, अमित कुमार, सिद्धार्थ दीक्षित, सुमित द्विवेदी, मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.