राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में दो छात्राएं अव्वल

-डारी बुजुर्ग की आयुषी ने गोल्ड मेडल किया हासिल
औंग, फतेहपुर। देवमई विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय डारी बुजुर्ग के दो छात्र 34वीं राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में प्रतिभागी बने थे जिसमें एक छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल तो वहीं दूसरी छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय व जनपद का नाम रोशन किया। बताते चले कि 15 फरवरी से 17 फरवरी तक बेसिक शिक्षा परिषद की 34वीं राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ के स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मैदान में हुआ। प्रतियोगिता में विकास खण्ड देवमई के ग्राम डारी बुजुर्ग के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने राज्य स्तर की खेल कूद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिसमें प्राथमिक विद्यालय डारी बुजुर्ग की आयुषी ने 30 किलो भार वर्ग में सभी मण्डलों के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए राज्य स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त करके गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। वहीं यूपीएस मिराई की रोली ने 25 किलो भार वर्ग की कुश्ती में राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। गत दिवस खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रवीण शुक्ला व ब्लॉक व्यायाम शिक्षक आशीष पटेल ने विजेता खिलाड़ियों व विद्यालय परिवार को बधाई दी, साथ ही बच्चों के साथ अथक परिश्रम करने वाले प्रधानाध्यापक प्राथमिक स्कूल के रामप्रताप व यूपीएस मिराई के सूर्यकुमार, खेल अनुदेशक अजय कुमार पाल, अवधेश कुमार तथा प्राथमिक स्कूल जोगापुर के अविनाश वर्मा आदि ने बच्चों को उनके विजेता बनने पर सभी को बधाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.