बहनोई की सुरक्षा में तैनात किए गए पुलिसकर्मी, प्रमोशन के दौरान आयुष बुलेटप्रूफ गाड़ियों में करेंगे ट्रैवल

लॉरेंस गैंग की ओर से मिल रही धमकियों की वजह से अब सलमान खान के परिवार के प्रत्येक सदस्य की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खबरों की मानें तो सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के अतिरिक्त उपाय किए जा रहे हैं। अब वह जहां भी जाएंगे, उनकी सुरक्षा में पुलिसकर्मी तैनात होंगे।

सलमान खान के परिवार की सुरक्षा बढ़ाई गई
आयुष शर्मा की फिल्म ‘रुसलान’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में एक्टर को बड़े पैमाने पर ट्रैवल करना होगा। सूत्रों के मुताबिक आयुष शर्मा कड़ी सुरक्षा के साथ प्रमोशनल इवेंट्स में जाएंगे। जिसमें पुलिस कर्मी भी शामिल होंगे जो उनकी हर पब्लिक अपीयरेंस के दौरान उनके साथ रहेंगे। इसके अलावा आयुष ट्रैवलिंग भी सिर्फ बुलेटप्रूफ गाड़ियों में ही करेंगे। ऑफिशियल्स द्वारा ये सभी उपाय उन इवेंट्स के दौरान एक्टर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे हैं, जिनके लिए उन्हें भीड़ के साथ बातचीत करनी होगी।

सलमान खान के पिता को भी मिली हैं धमकियां
बता दें, सलमान खान को पिछले कुछ समय से लॉरेंस बिश्नोई से लगातार धमकियां मिल रही थीं। इस वजह से एक्टर ने मुंबई पुलिस से भी संपर्क किया था। लेकिन ये सिलसिला रुका नहीं, बल्कि सलमान के पिता को भी धमकी भरे संदेश भेजे जाने लगे थे। इसी वजह से ना सिर्फ सलमान खान, बल्कि उनके परिवार के अन्य सदस्यों को भी कड़ी सुरक्षा देने का डिसिजन लिया गया। इसके साथ ही, सलमान खान को पिछले साल 2023 में बढ़ते खतरों की धमकियों के बाद आत्मरक्षा और व्यक्तिगत सुरक्षा उपायों के तहत एक निजी हथियार रखने का लाइसेंस भी दिया गया है।

पिछले महीने 2 लोगों ने सलमान खान के फार्म हाउस में घुसने की कोशिश थी
सलमान खान का फार्म हाउस नवी मुंबई के पनवेल में है। 4 जनवरी की शाम 4 बजे 2 अनजान लोगों ने एक्टर के फार्म हाउस में जबरन घुसने की कोशिश की थी। दोनों शख्स फेंसिंग के तार तोड़कर अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे। फार्म हाउस में दो संदिग्ध लोगों को देखकर वहां मौजूद गार्ड ने उन्हें तुरंत रोका।

इसके बाद फार्म हाउस के मैनेजर को भी बुलाया गया। दोनों शख्स से पूछताछ के दौरान उन्होंने खुद को सलमान खान का फैन बताया। सिक्योरिटी गार्ड्स को दोनों की बातों पर भरोसा नहीं हुआ और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के समय सलमान खान अपने फार्म हाउस में नहीं थे।

सलमान खान लॉरेंस गैंग के निशाने पर हैं
सलमान खान को पिछले साल लॉरेंस गैंग की तरफ से धमकी मिली थी। लॉरेंस ने सलमान को मारने की धमकी दी थी। लॉरेंस की पहचान एक दुर्दांत अपराधी के तौर पर है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में उसका हाथ है। मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या के बाद ऐसी आशंका जताई गई कि वो सलमान खान के ऊपर भी ऐसे हमले करवा सकता है, क्योंकि उसने सलमान को काले हिरण के शिकार के मामले में काफी पहले धमकी दी थी।

इस धमकी के बाद सलमान को Y+ सिक्योरिटी दी गई थी। वे घर के बाहर बुलेट प्रूफ वाहन में ही जाते हैं, जिनमें उनके प्राइवेट गार्ड्स भी रहते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.