-अतिक्रमणकारियों ने दबाव बनाने का किया प्रयास
औंग, फतेहपुर। बिन्दकी तहसील के कस्बे औंग में नेशनल हाईवे द्वारा बनाए गए फुटपाथ व नाले पर गत सप्ताह व्यापक पैमाने पर अतिक्रमण हुआ था जिस लोगों ने स्थाई व अस्थाई निर्माण करके कब्जा इसलिए किया था कि दोबारा हटाने पर फिर मुआवजा मिलेगा । जो समाजसेवियों द्वारा एसडीएम बिन्दकी तथा नेशनल हाईवे मुख्यालय को अवगत कराया गया था। सोमवार को हाईवे के अधिकारियों ने उसी अतिक्रमण की विस्तृत जांच की जिसमें पाया गया कि कस्बे के चैराहे से नई बाजार तक नाला , फुटपाथ तथा हाईवे की शेष भूमि पर मजबूत अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे पैदल जाने के लिए स्कूली बच्चों तथा बाजार में खरीददारी करने वाले लोगों को सर्विस रोड पर उतरना पड़ता है जब अधिकारियों द्वारा की गई जांच के दौरान पाया गया कि नाला व सर्विस रोड के किनारे स्टील पोल जाम करके टीन शेड डाली गई और नाला , फूटपाथ तथा हाईवे की शेष भूमि पर दुकान सजाकर व्यापक पैमाने पर कब्जे किए गए हैं कहीं कहीं तो भवन निर्माण के साथ ही उपरोक्त फुटपाथ हड़प कर लिया गया है। जांच अधिकारियों ने सारे अतिक्रमण की फोटो ले है । जांच अधिकारियों ने जैसे ही जांच शुरू की तो अतिक्रमणकारी तथा उनके समर्थकों ने उन्हें घेरकर दोबारा मुआवजा की मांग की तथा जांच न करने के लिए धौंस दिखाकर दबाव भी बनाया । जिस पर जांच अधिकारी ने बताया कि एक सबको जमीन और मकान दुकान का मुआवजा दिया जा चुका है। इसकी जांच रिपोर्ट जा रही है इसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा ।