फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने सोमवार को थाना ललौली का वार्षिक निरीक्षण किया। गार्द की सलामी लेने के उपरांत एसपी ने थाना परिसर का भ्रमण करते हुए बैरक, मेस, शौचालय, प्रशासनिक भवन अंर्तगत थाना कार्यालय हवालात को चेक कर सम्बन्धित को समुचित साफ-सफाई/रख रखाव के निर्दश दिये। दौरान निरीक्षण थाना मालखाना का भौतिक निरीक्षण करते हुए शस्त्रों का रख-रखाव एवं उनके साफ-सफाई को चेक किया। एसपी ने आगन्तुक रजिस्टर, गार्द फ़ाइल, कैशबुक, रजिस्टर न0-08 , बीट सूचना रजिस्टर, ऑर्डर बुक, आर्डर बुक न्यायालय, मालखाना रजिस्टर, क्रियाशील अपराधी लिस्ट, आदि का अवलोकन कर प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा -निर्देश दिए।पुलिस अधीक्षक ने चैकीदारों से उनकी समस्याओ आदि के सम्बन्ध में वार्ता कर समस्याओं के निराकरण हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना ललौली को समय समय पर चैकीदारों की गोष्ठी आयोजित कर उनकी समस्याओं को सुनकर सम्यक निराकरण कराने हेतु निर्देशित किया। थाना पर लंबित विवेचनाओं के सम्बन्ध मे सम्बन्धित विवेचकों से वार्ता कर विवेचनाओं का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये।