किसानों को हल्दी को प्रोसेस करने में कोई समस्या नहीं होगीः डीएम

फतेहपुर। तहसील बिंदकी क्षेत्रांतर्गत विकास खंड देवमई के ग्राम पंचायत लाला बक्शरा में जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने हल्दी प्रोसेसिंग यूनिट(हल्दी ब्वायलर एवं पालिस मशीन) का फीता काटकर उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि जनपद को हल्दी उत्पादन एवं प्रोसेसिंग का हब बनाने की दिशा में एक अभिनव प्रयोग शुरू किया गया है। जिससे कि जनपद के किसानों को हल्दी को प्रोसेस करने में कोई समस्या नहीं होगी साथ ही प्रोसेसिंग के लिए दूसरे स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा और किराया भाड़ा भी बचेगा, इसका सीधा फायदा कृषको को मिलेगा। उन्होनें प्रगतिशील किसानो से कहा कि हमे किसानों की आय चैगुनी करने के लिए कार्य करना होगा एवं प्रत्येक ब्लॉक में महिला कृषको का एक कृषक उत्पादक संगठन बनाना है और उन्हें आधुनिकता के साथ जोड़कर विकसित करना है, जिससे कि महिलाओ के उत्थान के साथ ही कृषको की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने प्रगतिशील किसानो से कहा कि अपने आसपास एवं जनपद के किसानों के उत्पादन में आय कैसे बढ़े ,के लिए आधुनिकता के साथ जोड़कर विकसित एवं जागरूक करे। जिससे कि जनपद फतेहपुर कृषि के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित कर सके और प्रदेश के अन्य जनपदों के किसानों को प्रेरणा मिले। हल्दी को उगाने से लेकर प्रोसेसिंग तक की प्रक्रिया को बारीकी से प्रगतिशील कृषकों एवं प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने वाले बी0एम0 राजा ने विस्तार से जानकारी दी। साथ ही बी0एम0 राजा ने दक्षिण भारत में हल्दी के उत्पाद को बाजार में कैसे प्रोसेस कर बेंचा जाता है की भी जानकारी दी। प्रगतिशील किसान एवं निदेशक रामसनेही पटेल (औग-मलवा कृषक उत्पादक समूह) को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हल्दी प्रोसेसिंग(हल्दी ब्वायलर एवं पालिस) यूनिट जनपद को हल्दी उत्पाद बनाने के दृष्टिगत दिया। इस अवसर पर प्रगतिशील किसान रामसिंह पटेल, अवधेश वर्मा, सत्येन्द्र सिंह पटेल, देवेन्द्र उत्तम, कुलदीप शर्मा, शैलेन्द्र सिंह पटेल, महेश सिंह एवं महिला कृषक सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.