-तहसील दिवस में पीड़ित परिवार ने की शिकायत
फतेहपुर। पीएम आवास योजना के तहत मिली कालोनी के दरवाजे को नायब तहसीलदार ने भारी फ़ोर्स की मौजूदगी में ईंटो से चुनवा दिया। मामले की शिकायत पीड़ित परिवार ने तहसील दिवस में की हैं। जहानाबाद थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी शेर अली ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया कि पीएम आवास योजना के तहत उसे आवास मिला था। 2023 में कालोनी बनकर तैयार हो गई थी। प्रधान और पड़ोसियों से पूंछकर कालोनी का दरवाजा बगल से निकले खड़ंजे की तरफ खोला था। वह अपने बच्चों संग उसी आवास में रह रहा था। सोमवार को नायब तहसीलदार जहानाबाद, बकेवर और अन्य थानो की भारी फ़ोर्स के साथ उसके मकान पर पहुंचे। टीम ने बिना स्थलीय पैमाइश किए जबरन कालोनी के दरवाजे को पक्की चुनवाई कराकर बंद करा दिया। जिससे उनका घर में आना जाना बंद हो गया हैं। परिवार के लोगों को दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा हैं। विरोध करने पर पुलिस ने झूठे मुकदमे में जेल भेजनें की धमकी दी। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत डीएम से की और मामले की जाँच कराकर दरवाजा खोलने की मांग की हैं।