460 स्थानों में युवा मोर्चा लगायेगा युवा चैपालः अमित बाथम

-युवा चैपाल को लेकर कार्यशाला का आयोजन
फतेहपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आगामी कार्यक्रम युवा चैपाल को लेकर जिला कार्यशाला का आयोजन पार्टी कार्यालय में किया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री अमित बाथम रहे तथा कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा मधुराज विश्वकर्मा ने की। बैठक का संचालन जिला महामंत्री ऐश्वर्य सिंह चंदेल ने किया। बैठक में युवा चैपाल हेतु आगामी 21 व 22 फरवरी को मण्डल कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। चैपाल के बावत पत्रकार वार्ता 23 फरवरी को होगी तथा उद्घाटन 24 फरवरी को किया जायेगा। 25 फरवरी से 05 मार्च तक कार्यक्रम ग्राम पंचायत स्तर पर किया जायेगा। युवा चैपाल में कुल 460 स्थानों में 46 हजार युवाओं तक सीधे संवाद किया जायेगा। बताया कि प्रत्येक मण्डल में बीस स्थानों पर युवा चैपाल का आयोजन किया जायेगा। मुख्य अतिथि अमित बाथम ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में 05 चैपाल सांसद तथा प्रत्येक मण्डल 05 चैपाल विधायक तथा 10 स्थानों पर ब्लाक प्रमुख उपस्थिति रहेगें। कार्यशाला में बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के बावत युवा मोर्चा युद्ध स्तर पर युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करेगा। जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने कहा कि प्रत्येक कार्यक्रमों की तरह युवा चैपाल कार्यक्रम भी सफल होगा। चैपाल के बावत जिला स्तर की जिम्मेदारी जिला महामंत्री प्रसून तिवारी की रहेगी। इसके अलावा जहानाबाद विधानसभा में रोहित उत्तम, बिन्दकी से कोमल सिंह, सदर से सावन गुप्ता, अयाह शाह से सत्यम बाजपेयी, खागा से विमलेश पाण्डेय, हुसैनगंज से गौरव अग्रहरी संयोजक के रूप में कार्यक्रम सम्पन्न करायेगें। इस अवसर पर जिला किशन शुक्ला, आयुष अग्रहरी, अभिषेक सिंह, रोहित मौर्या, आशुतोष विश्वकर्मा, जुगेश सिंह, शिवा शिवहरे, राजवर्धन सिंह, अनुभव शुक्ला, योगेन्द्र अवस्थी, संदीप साहू, शिवम ओमर, राहुल सिंह, वैभव गुप्ता, उदय प्रताप सिंह, राजवर्धन सिंह, रोहित कश्यप, राहुल सिंह, रोहित अवस्थी आदि मौजूद रहें।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.