जीडी मेडस्टार हॉस्पिटल का केंद्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन

-कानपुर जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं अब लोगों को शहर में मिलेंगी- राजू साहू
फतेहपुर। शहर सहित जिले के मरीजों के लिए बेहद खुशखबरी भरी खबर है। अब गंभीर मर्ज के मरीजों को इलाज के लिए गैर जनपदों का रूख नहीं करना पड़ेगा। यह बात बुधवार को जिले की सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने शहर के रामगंज पक्का तालाब स्थित एक हास्पिटल के उद्घाटन के दौरान कही। शहर के रामगंज पक्का तालाब में नवनिर्मित जीडी मेडस्टार मल्टी स्पेश्यिलिटी हाॅस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, विशिष्ट अतिथि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरूजी, भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल के अलावा संरक्षक पूर्व सांसद राज्यसभा राम नरायन साहू ने हिस्सा लिया। सर्वप्रथम परिसर में हवन-पूजन कराया गया। तत्पश्चात केंद्रीय राज्यमंत्री ने फीता काटकर हास्पिटल का उद्घाटन किया। इसके बाद कैबिनेट मंत्री समेत भाजपा जिलाध्यक्ष ने दीप प्रवज्जलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि पहले मरीजों को बेहतर उपचार के लिए कानपुर, लखनऊ व प्रयागराज की ओर रूख करना पड़ता था लेकिन अब इस हास्पिटल के खुल जाने से मरीजों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इस हास्पिटल में कुशल चिकित्सकों के साथ-साथ ओपीडी कक्ष व ओटी भी उपलब्ध है। उन्होने हास्पिटल के डायरेक्टर डा. राकेश साहू को धन्यवाद दिया। डायरेक्टर डा. राकेश साहू ने बताया कि हास्पिटल में एमबीबीएस, एमडी, एमएस, डीएम, एमसीएस चिकित्सकों द्वारा समस्त बीमारियों का सफल इलाज किया जाएगा। आईसीयू, एनआईसीयू व डायलिसिस की भी सुविधा रखी गई है। हार्निया, हाइड्रोसील, अपेंडिक्स, बच्चेदारी की गांठ, पथरी, भगंदर, प्रोस्टेट का दूरबीन पद्धति से आपरेशन की भी सुविधा है। उन्होने बताया कि पैथोलाजी, एक्सरे या अन्य जांचों की व्यवस्था भी उपलब है। उन्होने जनपदवासियों का आहवान किया कि हास्पिटल में चैबीस घंटे इमरजेंसी सुविधा भी मिलेगी। इससे पहले पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं भाजपा नेता राजू साहू ने सभी अतिथियों को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर राजकुमार साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, शिव प्रताप सिंह, डा. भरत श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव उर्फ बीरू, विनोद गुप्ता, मनोज गांधी, बबली साहू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.