उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के आधारपुर गाँव के समीप खाली पड़े पलाट में बीती रात कुदरत का कहर देखने को मिला जब तेज हवा, पानी व ओलावृष्टि के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने से पलाट में बैठी 167 भेड़ों की मौके पर मौत हो गई। वहीं तीस भेड़ों के झुलसने का भी मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पशु चिकित्सक, कानूनगो, लेखपाल सहित लखनऊ बाईपास के अस्थाई चैकी इंचार्ज मौके पर पहुंच गए। बताया जाता है कि मलवां थाना क्षेत्र के मंझूपुर गांव निवासी स्व. जियालाल का पुत्र रामसजीवन, रामखेलावन एवं कमल किशोर पुत्र रामधनी निवासी लहिमापुर भेड़ पालक हैं। इस गांव से उस गांव भेड़ों को लेकर जाते थे। रात होने पर खेत में ही उन्हें बैठाकर रखवाली करते थे। मंगलवार की रात लगभग तीन बजे तेज आंधी, पानी व ओलावृष्टि के साथ ही तेज कड़कड़ाहट के बीच आकाशीय बिजली भेड़ों पर गिर गई जिससे दो सौ भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर सभी ज़िम्मेदार मौके पर पहुंच गए। वही उप जिलाधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी ने बताया बीती रात 167 भेड़ों की मौत की सूचना प्राप्त हुई है। क्षेत्रीय राजस्व निरक्षाक व लेखपाल को मौके पर भेजा गया। पुष्टि होने पर पोस्टमार्टम की कार्यवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार राहत राशि वितरण की कार्यवाई की जाएगी। जो भेड़ें घायल है उनके इलाज के लिए एक पशु चिकित्साधिकारी को नियुक्त कर दिया गया है।