– गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल ने फीता काटकर किया शुभारंभ
फतेहपुर। टाटा मोटर्स सोसायटी मोटर्स की ओर से गोपालनगर नऊवाबाग शोरूम में पंच इवी इलेक्टिक कार की लांचिंग की गई। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि शहर कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह व गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल ने फीता व केक काटकर किया। कार्यक्रम में कंपनी के अधिकारियों ने टाटा मोटर्स की खूबियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद शहर कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि बेहतर सर्विस और टेक्नोलॉजी के दम पर टाटा मोटर्स सोसायटी मोटर्स निरंतर प्रगति कर रहा है। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने एवं प्रदूषण को रोकने के लिए जो इलेक्ट्रिक कर लॉन्च की गई है उसके लिए टाटा मोटर्स बधाई की पात्र है और इस गाड़ी से दूर का सफर कम कीमत में किया जा सकता है। सोसायटी मोटर्स के ब्रांच मैनेजर शादाब सिद्दीकी ने बताया कि सभी गाड़ी फाइव स्टार की रेटिंग के साथ फीचर्स जोरदार हैं गाड़ी के फीचर्स टेक्नोलॉजी माइलेज और मजबूती पहले से और बेहतर हो गए हैं। इस दौरान 8 गाड़ियों की बुकिंग की गई और एक गाड़ी की डिलीवरी भी हुई। इस मौके पर कंपनी के सीईओ अभय सिंह, जनरल मैनेजर सर्वेश कश्यप, कोतवाली के उप निरीक्षक संतोष कुमार, ब्रांच मैनेजर शादाब सिद्दीकी, इरशाद अहमद, भानु प्रताप नासिर, प्रशांत, मनोज सोनी, अभिषेक कुमार, अभिनव शुक्ला आदि रहे।