विधायक ने डिजिटल एक्सरा मशीन का किया शुभारंभ
फतेहपुर । जहानाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार की शाम स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति सजग वर्तमान भाजपा सरकार की नीतियों का बखान करते हुए क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारीगण एवं कर्मचारियों के बीच परिसर में बने एक्स-रे रुम पर डिजिटल एक्स-रे मशीन को व्यवस्थित कर शुभारंभ किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता ने विधायक राजेंद्र पटेल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चीफ फार्मासिस्ट, वार्ड बॉय तथा महिला चिकित्सक एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति हेतु मांग की, तो वहीं चिकित्सक स्टाफ ने अस्पताल परिसर पर 100 मीटर इंटरलॉकिंग मार्ग बनवाए जाने की मांग की। जिस पर विधायक ने संतुष्ट करते हुए कहा कि अस्पताल में जो भी जगह खाली है उन पदों पर नियुक्ति हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात कर नियुक्ति की करवायेंगे, जिससे क्षेत्रीय लोगों को उपचार हेतु परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी । इसके साथ-साथ अस्पताल परिसर में इंटरलॉकिंग भी बनवाए जाने की बात कही। वहीं उपचार कराने आए मरीजों को एक्स्ररे कराने के लिए अब बाहर नहीं जाकर अस्पताल में एक्स-रा होगा। डिजिटल एक्स-रे मशीन तथा एक्स रे प्रिंटर्स मशीन जिसकी लागत लगभग 17 लाख रुपए है जिसको व्यवस्थित किया गया है जिससे लोग अब स्वास्थ्य केंद्र पर ही डिजिटल एक्स-रे कराकर चिकित्सक के द्वारा उपचार करा सकेंगे। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर अभिषेक कुमार, डॉक्टर जेजे सिंह , डॉक्टर डीडी वर्मा, एक्स-रे टेक्नीशियन रामशंकर सिंह, एलटी धीरेंद्र सिंह, सुनील कुमार ,मोनिका, रंजन, प्रियंका राय तथा भाजपाइयों में मंडल अध्यक्ष नितिन ओमर, संभासद महेश चैरसिया, कय्यूम सभासद, मंडल उपाध्यक्ष मुकुंद गोपाल गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष लाल सिंह सूर्यवंशी, मंडल उपाध्यक्ष दीपू ओमर, सरोज निषाद, गीता गुप्ता सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी एवं भाजपा कार्यकर्तागण मौजूद रहे।