नुक्कड़ नाटक कर बताया पेयजल एवं स्वच्छता का महत्व

फतेहपुर। विकास खंड असोथर में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस 2 के अंतर्गत विकास खंड परिसर में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जन जागरूकता फैलाई गई जिसमें मुख्य रूप से नुक्कड़ नाटक का मंचन करके बताया गया कि किस प्रकार से हमारे जीवन में पेयजल एवं स्वच्छता का महत्व है जल-जनित बीमारियों का कारण एवं निवारण के विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई साथ ही स्वच्छता मेला कार्यक्रम का आयोजन करके लोगों को बताया गया कि किस प्रकार से हमें अपने दैनिक जीवन में साफ सफाई एवं वस्तुओं का सही रख रखाव कैसे किया जाना चाहिए बताया गया कि विकास खंड के प्रत्येक ग्राम पंचायत व राजस्व ग्राम में नुक्कड़ नाटक पेयजल स्वच्छता समिति की बैठक स्वच्छता मेला व आई, ई, सी गतिविधियों के माध्यम से पोस्टर, पंपलेट, बुकलेट, कैलेंडर आदि का वितरण कर जागरूक किया जाएगा कार्यक्रम में उपस्थित ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि असोथर संतोष द्विवेदी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बहुआ जय सिंह, ब्लॉक प्रमुख शत्रुघन निषाद, खंड विकास अधिकारी विश्वनाथ पाल , सहायक विकास अधिकारी पंचायत अशोक कुमार, अकाउंटेंट सूर्य प्रकाश, कंप्यूटर ऑपरेटर गंगा सहाय वर्मा, चेतन त्रिपाठी, एडीपीसी पंकज यादव, शुभम कुमार, शादाब अनवर, अरविंद यादव राज्य प्रशिक्षक योगेश पांडे, अनुज तिवारी, ज्ञानेश पांडे, ललित तिवारी, आदि विकास खंड के सभी कर्मचारी गण एवं सचिव उपस्थित रहे कार्यक्रम के पश्चात खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ब्लॉक प्रमुख द्वारा स्वच्छता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर ग्राम पंचायत के लिए रवाना किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.