फतेहपुर। शुक्रवार को इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान में गोद लिए गए 50 क्षय रोगियों हेतु पोषण सामग्री वितरण व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पवन कुमार मीना मुख्य विकास अधिकारी व विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ0 अशोक कुमार मुख्य चिकित्साधिकारी एवं डॉ0 निशात शहाबुद्दीन जिला क्षय रोग अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों को रेडक्रास परिधान से सुशोभित, बैज अलंकृत व पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन चेयरमैन डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव द्वारा किया गया। सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी द्वारा क्षय रोगियों को पोषण सामग्री प्रदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ततपश्चात मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला क्षय रोग अधिकारी तथा सभी आजीवन सदस्यों द्वारा एक एक कर सभी क्षय रोगियों को पोषण सामग्री प्रदान की गई। फिर स्वीप के अंतर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सी0 इंदुमती के मार्गदर्शनानुसार सभी सदस्यों व क्षय रोगियों को स्वीप आइकॉन डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव द्वारा लोकतंत्र के महापर्व में स्वयं के मतदान करने के साथ साथ अन्य सभी को प्रेरित करने के लिए निवेदन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी लोगों को मतदाता शपथ दिलाई व रेडक्रास सोसाइटी द्वारा किए जा रहे सभी सामाजिक सेवाकार्यों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी की वॉइस चेयरमैन डॉ0 रजिया सुल्ताना, सचिव अजीत सिंह, कार्यकारिणी सदस्य स्मिता सिंह, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, संरक्षक सुधाकर अवस्थी, सलाहकार संजय श्रीवास्तव, सदस्यता प्रमुख सुरेश श्रीवास्तव, संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ चैतन्य कुमार सहित आजीवन सदस्य डॉ0 कृष्ण चन्द्र श्रीवास्तव, सर्वेश गुप्ता, सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, गोरेलाल, धीरज राठौर, पुष्कल कुमार भट्ट, प्रशांत पाटिल, शैलेंद्र रस्तोगी, सुजीत सिन्हा, अमित श्रीवास्तव, वेदप्रकाश गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, राजा सिंहटीबी चैंपियन कल्पना सिंह सहित तमाम आजीवन सदस्य उपस्थित रहे।