युवा मोर्चा की युवा चैपाल आज से

-जनप्रतिनिधियों सहित संगठन पदाधिकारी भरेगें युवाओं में ऊर्जाः मधुराज

फतेहपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आगामी कार्यक्रम युवा चैपाल को लेकर जिलाध्यक्ष मुधराज विश्वकर्मा ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। उन्होने बताया कि युवा चैपाल हेतु 21 व 22, 23 फरवरी को मण्डल कार्यशाला का आयोजन किया जा चुका है। उद्घाटन 25 फरवरी से किया जायेगा। बताया की मलवा में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, हसवा में जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, नगर क्षेत्र में पूर्व विधायक विक्रम सिंह, खागा मे कृष्णा पासवान, अयाह शाह में विकास गुप्ता, जहानाबाद राजेंद्र पटेल, बिंदकी में जय कुमार जैकी व हुसैनगंज में रणवेन्द्र प्रताप सिंह उद्धघाट कर चैपाल को संबोधित करेंगे। 25 फरवरी से 02 मार्च तक कार्यक्रम ग्राम पंचायत स्तर पर किया जायेगा। युवा चैपाल में कुल 460 स्थानों में 46 हजार युवाओं तक सीधे संवाद किया जायेगा। बताया कि प्रत्येक मण्डल में बीस स्थानों पर युवा चैपाल का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सौ की संख्या में युवा मौजूद रहें। प्रत्येक विधानसभा में 05 चैपाल सांसद तथा प्रत्येक मण्डल 05 चैपाल विधायक तथा 10 स्थानों पर ब्लाक प्रमुख उपस्थिति रहेगें। साथ ही जिला पदाधिकारी तथा सभी मोर्चां के अध्यक्ष मुख्य अतिथि ने रूप में रहेगें। आगामी लोकसभा चुनाव के बावत युवा मोर्चा युद्ध स्तर पर युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करेगा। चैपाल के बावत जिला स्तर की जिम्मेदारी जिला महामंत्री प्रसून तिवारी की रहेगी। इसके अलावा जहानाबाद विधानसभा में रोहित उत्तम, बिन्दकी से कोमल सिंह, सदर से सावन गुप्ता, अयाह शाह से सत्यम बाजपेयी, खागा से विमलेश पाण्डेय, हुसैनगंज से गौरव अग्रहरी संयोजक के रूप में कार्यक्रम सम्पन्न करायेगें। वहीं मानीटरिंग टीम में रोहित अवस्थी, आभाष मिश्रा, सुयस अम्बेडकर, अंकित जायसवाल, सावन गुप्ता रहेगें। सभी कार्यक्रमों में 18 से 35 वर्ष के युवा प्रतिभाग करेगें। इस अवसर पर जिला मंत्री रोहित कश्यप, आभाष मिश्रा, शिवम ओमर आदि मौजूद रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.