फतेहपुर। विकास खंड तेलियानी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अलादतपुर के प्रांगण में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी सी.इंदुमती ने चैपाल लगाकर ग्रामीणों शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि दिनांक 26 फरवरी को प्रातः 10 बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक 18 प्लस आयु के एवं छूटे हुए मतदाताओं को फार्म-6 भरवाए जाय साथ ही वोटर लिस्ट में नाम जोड़े जाय, के उपरांत गांव में मुनादी करवा दे और अपने गांव का सर्वे कर ले यदि किसी का नाम छूटा है तो जोड़ा जाय, जिन लड़कियों की शादी हो गई हो या किसी की मृत्यु हो गई है या दूसरे जगह निवास स्थान बना लिया है ऐसे लोगो का नाम सूची से हटाया जाय। उन्होंने कहा कि नागरिक होने के नाते वोट देना आपकी जिम्मेदारी है, वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत बनाए। महिला, पुरुष मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले, पहले वोट दे फिर घर का कार्य करे और अपने आस पास के लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए प्रोत्साहित करे तभी हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा और जनपद का वोट प्रतिशत बढ़ेगा। उन्होंने स्वीप सहेली कु0 रचना के साथ स्वीप मित्र आशीष कुमार को नियुक्त किया और बीएलओ का सहयोग करे और छूटे हुए लोगो का नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने और मतदान के प्रति लोगो को जागरूक करे। सेवानिवृत अध्यापक श्री राजनारायण(86 वर्ष) को प्रत्येक मतदान में अपना जागरूक होकर मतदान करने पर जिलाधिकारी ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। हर घर संकल्प के तहत सुशीला देवी को मतदान के दिन वोट डालने के लिए जागरूक किया और कहा आप लोग निर्भीक, निष्पक्ष, निडर, बिना किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने मतदाताओं को शपथ दिलाई। बीएलओ ने बताया कि यहां पर बूथ संख्या 29, 30 एवं 31 बूथ बनते है जिसमे क्रमशः 29 में 884, बूथ 30 में 487 एवं 31 में 815 महिला/पुरुष मतदाता है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व अविनाश त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार सदर सहित संबंधित उपस्थित रहे।