जहानाबाद, फतेहपुर। जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमौली रोड ग्राम कलाना और लहुरी सरांय के बीच शनिवार की देर रात बरातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट जाने से लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए। जनपद कानपुर देहात के रूरा थाना अंतर्गत कोड़रा गांव निवासी सुरेंद्र कुमार के पुत्र छविराम उर्फ भूरा की बरात प्राइवेट बस द्वारा फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना अंतर्गत ग्राम सठिगवां निवासिनी सरोज की पुत्री स्वाती के साथ विवाह बंधन कार्यक्रम में शामिल होने बारातियों से भरी बस जा रही थी। जैसे ही फतेहपुर जनपद के जहानाबाद क्षेत्र अमौली रोड ग्राम कलाना व लहुरी सरांय गांव के बीच पहुंची तो बस अनियंत्रित होकर पटल गयी। जैसे ही बस पलटने की जानकारी हुई तो लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और जहानाबाद थाना पुलिस व 112 पीआरबी तथा 108 एम्बुलेंस सेवा वाहन सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंच बरातियों को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर पलटी बस से घायलों को निकालते हुए पुलिस वाहन सहित एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद में उपचार हेतु भर्ती कराया। अस्पताल में चिकित्सकों की टीम ने घायलों में जयसिंह पुत्र बाबूलाल 66 वर्ष ग्राम भंवरपुर थाना रूरा जनपद कानपुर देहात, उदयवीर पुत्र सियाराम 40 वर्ष, राम सिंह पुत्र मंगली 70 वर्ष ग्राम कोड़रा थाना रूरा, सियाराम पुत्र गोरेलाल 65 वर्ष थाना व ग्राम रूरा जनपद कानपुर देहात सहित अन्य दस बरातियों का प्राथमिक उपचार बाद डिस्चार्ज किया तो वहीं अधिक घायलों में रमेश पुत्र सुंदरलाल 50 वर्ष, गोरेलाल पुत्र देशराज 52 वर्ष निवासीगण ग्राम कोड़रा थाना रूरा जनपद कानपुर देहात, निलेश अवस्थी पुत्र राम औतार 31 वर्ष ग्राम व थाना रूरा कानपुर देहात, सत्य प्रकाश पुत्र ज्ञान सिंह 65 वर्ष ग्राम सुमेरपुर थाना रूरा कानपुर देहात, मनोज कुमार पुत्र राज बहादुर 42 वर्ष ग्राम सिकहुला थाना रसूलाबाद कानपुर देहात, बांकेलाल पुत्र धनीराम 75 वर्ष ग्राम ककवन थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात को कानपुर हैलट के लिए रेफर किया तो घायलों को एंबुलेंस द्वारा बरातियों के परिजन लेकर निकले। बताया जाता है कि अधिकतर बरातियों सहित बस चालक नशे की हालत में थे तभी ओवर कटिंग की वजह से बस अनियंत्रित होकर पलटने पर लगभग दो दर्जन लोग घायल हुए जिसमें आधा दर्जन घायलों को चिकित्सकों द्वारा कानपुर हैलट के लिए रेफर किया गया। जहां बारात में खुशियों को बांटने व शहनाइयों की बजने का इंतजार हो रहा था वहीं मार्ग दुर्घटना में बारातियों के घायल हो जाने से रंग फीका पड़ गया। जहानाबाद क्षेत्रीय पुलिस एवं नागरिकों का तहदिल से आभार जताते हुए घायल बुजुर्गों में जय सिंह, सियाराम तथा राम सिंह ने कहा कि यहां इतनी देर रात में भी समय से घटनास्थल पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर समय से अस्पताल में पहुंचाया और उनका उपचार होने तक मौके पर मौजूद रहे, जिसमें थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी द्वारा प्रत्येक घायलों से बार-बार उनका हाल जाना गया जो बहुत ही मानवता के प्रति सराहनीय कार्य रहा है।