सेवानिवृत्त शिक्षक का शव किया मेडिकल कालेज के सुपुर्द

फतेहपुर। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय महासचिव एवं भारतीय दोसर वैश्य महासमिति राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ने अपने पूज्य पिताजी के देहावसान के बाद कन्नौज मेडिकल कॉलेज को किया देहदान युग दाधीच देहदान अभियान के तहत राजकीय मेडिकल कॉलेज कन्नौज को पहले पार्थिव देवदान किया गया कानपुर के मनोज सेंगर व उनकी पत्नी माधवी सेंगर युग दाधीच देहदान अभियान विगत वित्त वर्षों से चल रहे हैं तथा मेडिकल कॉलेज में देह दान करते हैं महासचिव विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि उनके पिता देवेंद्र प्रकाश गुप्ता अवकाश प्राप्त अध्यापक थे और वह कानपुर में अपने निज निवास में परिवार सहित रहते थे उन्होंने युग दाधीच अभियान में अपना संकल्प पत्र काफी पहले भरा था 24 फरवरी को प्रातः उनका देहावसान हो गया था उन्होंने युग दाधीच अभियान के संयोजक मनोज सेंगर से दूरभाष माध्यम से संपर्क स्थापित किया उनको सूचना प्रदान की उन्होंने मेडिकल कॉलेज की टीम के साथ साकेत नगर आवास में आकर पार्थिव शरीर को मेडिकल कॉलेज कन्नौज को भेजने की जानकारी दी जिसको पारिवारिक जनों ने एकमत होकर स्वीकृत प्रदान कर दी मेडिकल कॉलेज कन्नौज को यह पहला पार्थिव शरीर प्राप्त हुआ विनोद गुप्ता ने बताया कि इसके पूर्व भी उन्होंने अपनी पूज्य माता जी का पार्थिव शरीर 9 जून 7 को मेडिकल कॉलेज कानपुर को दान किया था 16 फरवरी 10 को बड़ी बहन जो की अविवाहित थी उनका भी पार्थिव शरीर मेडिकल कॉलेज को प्रदान किया गया था मेडिकल कॉलेज कानपुर में माता जी का भी महिला 100 प्रथम था गुप्त ने बताया की देहदान से चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थी इससे अध्ययन कर तथा शोध कर अपने अध्ययन के क्षेत्र को आगे बढ़ाते हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.