ऑनर किलिंग में हुई हत्या

लखीमपुर खीरी जिले में अपराधियों के हौसले कुछ ज्यादा ही बुलंद नजर आ रहे हैं। जिसको लेकर आए दिन घटनाएं हो रही हैं। वहीं एक बार फिर लखीमपुर खीरी जिले में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है जिसकी जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। और आगे की कार्यवाही में जुट गई है। मितौली क्षेत्र में अमर शहीद राजा लोने सिंह की गढ़ी पर स्थित खंडहर में सोमवार को ग्राम कलुआमोती निवासी कल्लूराम पुत्र रावेंद्र व युवती के मामा उपनेश उर्फ मोनू निवासी सेमरावां ने बताया कि उसकी भांजी उमा भारती मूलरूप से मुरादपुर थाना मैगलगंज की रहने वाली थी। वह मितौली के निजी हॉस्पिटल में नौकरी करती थी। इन दिनों वह अपने ननिहाल सेमरावां निवासी नाना प्रेमचंद के घर रहती थी और वहां एक प्राइवेट हॉस्पिटल में नौकरी करती थी। जिनकी हत्या की आशंका जताई जा रही है।शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ सीओ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा मौके पर अवैध असलहा व कारतूस भी बरामद हुए हैं। उधर घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि प्रथम दृष्टया पहले युवक ने युवती को गोली मारी है और उसके बाद खुद को गोली मार कर आत्महत्या की है। बहरहाल युवक और युवती की हत्या हुई है या उन्होंने आत्महत्या की है ये जांच का विषय है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.