स्वास्थ्य व शिक्षा की समस्याओं को लेकर की बैठक

फतेहपुर। द हंस फाउंडेशन के द्वारा गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ जिला स्तरीय बैठक कर स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई । द हंस फाउंडेशन के द्वारा जन कल्याण महा समिति के सभागार में गैर सरकारी संगठनों के सदस्यों के बीच हुई जिला स्तरीय समन्वय बैठक में जिसका उद्देश्य जिले में मौजूदा महत्वपूर्ण स्वास्थ्य समस्याओं पर चर्चा करना और इन्हें समाधान के लिए अनेक संस्थानों के सदस्यों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना था। इस बैठक में जिला स्तर पर स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर विचार किया गया और कार्य योजना बनाई गई। इस बैठक में कार्यरत 20 गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी हुई। ये संगठन स्वास्थ्य, जीविका, शिक्षा और क्षेत्र में अन्य प्रासंगिक मुद्दों के संबंध में कार्यरत हैं। द हंस फाउंडेशन के परियोजना प्रबंधक रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि यह बैठक स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण मुद्दों पर एकमति बनाने और इसे हल करने के लिए महत्वपूर्ण दायित्व साझा करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। साथी संगठनों ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में यथोचित सहयोग करने का वादा किया है। द हंस फाउंडेशन के परियोजना समन्वयक डॉ0 आदित्य कुमार ने बताया की जनपद के 6 विकास खंड अशोथर, बहुआ, भिटौरा, हंसवा, मलवा, और तेलियानी ब्लॉक के 132 ग्राम पंचायतों में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से जरूरत मंदो को प्राथमिक स्वास्थ्य की सेवाए की सेवाए दी जा रही है।बैठक के दौरान बी पी पांडे – जन कल्याण महा समिति, राजेंद्र साहू – नेहरू युवा केंद्र संगठन टीसी, बाल कल्याण समिति जेपी सिंह, संगीता मिश्र, सुशीला मौर्य, अजय चैहान, इत्यादि लगभग 20 स्वयं सेवी संस्थाओं संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.