दिलीपनगर मार्ग पर ओवरलोड टेम्पू का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।

महेवा  इटावा। अभी कुछ दिनों पूर्व ही कासगंज में ट्रेक्टर ट्राली से यात्रा कर रहे ग्रामीण हादसे का शिकार हो गए थे जिसमें करीब दो दर्जन ग्रामीण काल के गाल में समा गए थे पर इन हादसोंसे न तो लोग सबक ले रहे नहीँ शासन प्रशासन जहाँ कभी भूसे के समान बच्चों से भरी स्कूल ओमनी कार हादसे का शिकार होती है तो वहीँ मंगलवार को शाहजहाँपुर में परीक्षा देने गये दसवीं के बच्चे हादसे का शिकार हो गये पर इन ओवरलोड चलने वाले टेम्पू एट्रेक्टर एट्राला एलोडर आदि पर उचित कार्यवाही पहले न होकर तब की जाती है जब कोई बड़ा हादसा हो जाता है ।
वहीँ देखा जाए तो महेवा से पुरावली ए महेवा से अंदावा एमहेवा से अछल्दा व निवाड़ी एमहेवा से अनन्तराम ए महेवा से दिलीपनगर मार्ग पर चलने वाले प्राइवेट डग्गामार वाहन ओवरलोड सवारियां ले जाते हुए देखे जा सकते हैं जो कि आमजनमानस की जान जोखिम में डालते हैं घटना घटने के बाद परिवहन विभाग विभाग की सक्रियता देखने को मिलती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.