फतेहपुर। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सी. इंदुमती के नेतृत्व में स्पोट्र्स स्टेडियम में दिव्यांग मतदाता प्रकोष्ठ द्वारा विशेष योग्यजन मतदाता जागरूकता का वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर श्रीकृष्ण आदर्श विद्या मंदिर व दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व कान्हा नृत्य जैसी मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। ततपश्चात् जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा तिरंगे के रंग के गुब्बारे नभ में छोड़े गए फिर सभी दिव्यांगजन को मतदान की शपथ दिलाई गई। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिव्यांगजनों को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया गया। सभी दिव्यांगजनों द्वारा मतदान किये जाने हेतु शपथ लेते हुए यह संदेश दिया कि यदि वे मतदान में अपनी प्रतिभागिता दिखा सकते है तो आम जन मानस उनसे प्रेरणा लेकर मतदान में बढ़कर-चढ़कर प्रतिभाग क्यों नहीं कर सकते हैं। इस अवसर पर दिव्यांग प्रतिनिधि शीबू द्वारा भी द्विव्यांगजनों एवं आम जन मानस को मतदान हेतु जागरूक किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत 80Û100 फिट का भारत का नक्शा बनाया गया जिसके चारों ओर दिव्यांग बन्धु एवं भगिनियो ने बैठकर मानव श्रंखला बनाई। साथ ही 5000 से भी अधिक दिव्यांग मतदाता बन्धुओं ने 470 मीटर के लंबे कपड़े में अपने हस्त प्रिंट देकर लोकसभा के चुनाव में मतदान करने के लिए अपनी सहमति दी । इस कार्य को विश्व रिकॉर्ड के रूप में शामिल करने के लिए एशिया बुक व इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम आई थी। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के निकुंज सहित 4 अन्य को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पवन कुमार मीना मुख्य विकास अधिकारी, अविनाश त्रिपाठी अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०)/उपजिला निर्वाचन अधिकारी, धीरेंद्र प्रताप अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), प्रमोद चंद्रौल, जिला विकास अधिकारी, पंकज यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अवनीश यादव, समाज कल्याण अधिकारी, प्रसून राय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, आर 0एस0 वर्मा, जिला सूचना अधिकारी, शैलेन्द्र शरण सिंपल, नमामि गंगे संयोजक सहित सभी अन्य अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, कर्मचारी व आम जन-मानस उपस्थित रहे।