आपदा मित्रों ने लिया प्रशिक्षण वितरित किये गए प्रमाण पत्र

निघासन-खीरी कस्बे में राजस्व आपदा मित्र व आपदा सखियों का प्रशिक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निघासन में संपन्न हुआ जिसमें तकरीबन साठ आपदा मित्र व आपदा सखियों ने प्रतिभाग किया जिनको प्रशिक्षण देते हुए सी एच सी प्रभारी पी के रावत ने मुख्यरूप से सी पी आर क्या होता जिसकी पूर्ण रूप से जानकारी देते हुए सर्पदश से हो रही घटनाओ से निपटने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित किया इसी क्रम में प्रशिक्षण संम्पन्न होने के बाद प्रमाण पत्र वितरण कर कार्यक्रम को सफल बनाया प्रशिक्षण के दौरान जिला उपाध्यक्ष मंगल सिंह यादव,जिला संगठन महामंत्री रवि तिवारी,जिला मीडिया प्रभारी सुरेश राजपूत, निघासन तहसील अध्यक्ष सचेत कुमार मौर्या,तहसील मीडिया प्रभारी अरविन्द कुमार,कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार,कौशल राज,राजेश राजपूत,कमलेश कुमार,पंकज गुप्ता,गुरु प्रसाद संजय,पप्पू,ओमप्रकाश,करन सिंह,सरदार सिंह,रामसागर,नागेश कुमार,नीरज कुमार, सुखदेव, रामचरन कश्यप आदि आपदा मित्र व सखियां मौजूद रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.