MP प्रभारी जितेंद्र सिंह का बड़ा बयान, कहा- अगले 5-6 दिन में जारी होगी कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची

 

 

मध्य प्रदेश में भाजपा उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद अब कांग्रेस की सूची का इंतजार है। इसको लेकर रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि उम्मीदवार चयन करने की जो हमारी प्रक्रिया है। वह लगभग दो महीने से चल रही है। हम गांव-गांव जाकर ब्लॉकों और कार्यकर्ताओं से नाम ले रहे हैं, लंबी प्रक्रिया चलकर नाम तय होते हैं।

 

 

उन्होंने कहा है कि भाजपा में सिर्फ पीएम मोदी और गृहमंत्री टिकट बांटते हैं, जो टिकट नहीं मांग रहा है उसको तब पता पड़ता है तब उसका टिकट घोषित हो जाता है। हमारी अगले 5-6 दिन के अंदर सेंट्रल इलेक्शन कमिटी की बैठक हो जाएगी और सूची जारी हो जाएगी। वहीं कांग्रेस की बड़े नेताओं के चुनाव लड़ने पर जितेंद्र सिंह ने कहा है कि अभी मैं नाम नहीं रख सकता हूं, लेकिन उसमें हमारे सीनियर लीडर, महिला और युवा सब रहेंगे, उन्हें टिकट दिया जाएगा। इसके साथ ही छिंदवाड़ा से भाजपा द्वारा टिकट होल्ड करने पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अगर होल्ड पर टिकट रखा है तो वही जाने। छिंदवाड़ा सीट हम 40 साल से जीत रहे हैं और आगे भी जीतते रहेंगे और माननीय कमलनाथ जी की यह सीट रही है और उनका परिवार ही वहां से लड़ेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.