मीटर रीडरों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी

-हमारी मांगे पूरी हो पूरी हो के लगाए नारे
– मांग पूरी न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी

बिंदकी, फतेहपुर। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विद्युत विभाग के मीटर रेडरो का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। विद्युत उपकेंद्र में मीटर रीडरों ने जमकर नारेबाजी की। हमारा वेतन फिक्स करो हमारी मांग पूरी करो के नारे लगाए चेतावनी दिया कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी मीटर बिलिंग नहीं की जाएगी अनिश्चितकारी धरना प्रदर्शन जारी रहेगा जरूरत पड़ी तो आंदोलन तेज भी किया जाएगा। रविवार को भी नगर के निकट खजुहा रोड स्थित विद्युत उपकेंद्र में मीटर रीडरों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। जमकर नारेबाजी की गई हमारी मांगे पूरी हो पूरी हो के जोरदार नारे लगाए गए वेतन फिक्स करने की मांग को लेकर भी नारे लगाए गए इसके अलावा वेतन वालेट में न देकर सीधे खाते में देने की मांग की गई कहां गया की 27 महीने से ईपीएफ का पैसा किसी मीटर रीडर के खाते में नहीं आया अतः पैसा खाते में तुरंत दिया जाए मीटर रीडर का अभी तक आईएसआई कार्ड नहीं बना है इसे तुरंत बनवाया जाए और सभी को दिया जाए कहा गया कि जब तक सभी मांगे पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा, जरूरत पड़ने पर आंदोलन तेज भी किया जाएगा। इस मौके पर अरुण, दुर्गेश, धीरेंद्र, राजकुमार, सत्यम, श्रीकांत, प्रेम शंकर, संजना देवी, स्वाति देवी, वीरेंद्र, राजेश, शिव, मोबिन, अनूप, गोविंद, सतीश, अनिल, दीपक, शैलेंद्र, नीरज, सूरज, राजकुमार, महेंद्र सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.