दस मार्च को पैलानी डेरा में प्रस्तावित महापंचायत के पहले जिला प्रशासन गिरफ्तार कर जेल भेजने की कर रहा तैयारी

-अगर किसानों की समस्याओं और क्षेत्रीय समस्याओं को उठाना गुनाह है तो मैं ये गुनाह हरदम करता रहूंगा रू पुष्पेंद्र
बांदा। अगर मेरी गिरफ्तारी जिला प्रशासन करता है तो ये लड़ाई मेरी ही नहीं आप सबकी भी हैंऔर आपके लिए है 10 मार्च को पैलानी डेरा की महापंचायत में अधिक से अधिक लोग पहुंचे ! क्षेत्र में हुई बेमौसम बारिश एवं ’ओलावृष्टि ’से फसल’पूरी तरह नष्ट है ! । इस प्राकृतिकऋआपदा की वजह से किसानों की पूरे साल की मेहनत पर पानी फिर गया।किसान पूरी तरह से निराश है मटरय मसूरयसरसों, गेहूं, जौ, चना समेत सभी फसलें मौसम की मार से नष्ट हो गईं। मेरी सरकार से मांग है कि पीड़ित किसानों को हुए नुकसान का तत्काल उचित मुआवजा दिया जाए, 12 मार्च के पहले किसानों के खाते में पैसा डाले सरकार क्योंकि 12, मार्च से अचार सहिंता लागू है ! , किसान भाइयों को उनका हक मिलना चाहिए।!

Leave A Reply

Your email address will not be published.