डिजिटलाइजेशन के विरोध में शिक्षको ने सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर। सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जबरन थोपे जा रहे डिजिटलाइजेशन के विरोध में ब्लॉक संसाधन ऐरायां में प्राथमिक शिक्षक संघ, जूनियर शिक्षक संघ एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा पूर्व घोषित सूचना तिथि के अनुसार खंड शिक्षा अधिकारी, ऐरायां को ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में सभी शैक्षिक संगठनों के सभी पदाधिकारी एवं शिक्षक तथा शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। ज्ञापन सौंपने के उपरांत उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री एवं ऐरायां ब्लॉक अध्यक्ष विजय त्रिपाठी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक हमारी समस्त समस्याओं का निस्तारण नहीं हो जाता एवं हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक डिजिटलाइजेशन किया जाना शिक्षक हित में नहीं है और हमारा विरोध प्रदर्शन इसी प्रकार चलता रहेगा। इसी क्रम में जूनियर शिक्षक संघ के मंडल कोषाध्यक्ष कृष्ण वीर सिंह ने भी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का यह रवैया हम सभी शिक्षकों को हतोत्साहित करने वाला है ।हमारी सभी मांगे न्यायोचित हैं जिस पर विचार करते हुए सरकार को निराकरण करना चाहिए तत्पश्चात ही डिजिटलाइजेशन किया जाना चाहिए। इस अवसर पर शैक्षिक संगठनों के पदाधिकारी हरीभूषण सिंह, कुलदीप कुलभूषण, रंजीत सिंह, जयचंद्र पांडेय, अजय सिंह, डॉ अंबिका मिश्रा, उमेश सिंह, रमेश चंद्र, राधेश्याम, अशोक कुमार, मनोज कुमार, अंकलेश कुमार, रागिनी, मीरा देवी, आशीष कुमार, दिलीप सिंह, कीर्ति त्रिपाठी, उर्मिला साहू, क्षमा पुरवार, लाल चंद्र मौर्य, कुलतेज कुमार, पंकज कुमार, सुबोध कुमार, सर्वेश यादव, प्रदीप, मो.याकूब, सपना, रूपाली, शशि सोनकर, मनीषा आदि सैकड़ों शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.