सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन, बांटे प्रमाण पत्र

फतेहपुर। सोमवार को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिंदकी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह का शुभारंभ छात्राओं द्वारा मां सरास्वती का वंदना , महाविद्यालय के प्राचार्य तथा मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर अवधेश कुमार शुक्ला तथा महाविद्यालय प्राध्यापक गणों द्वारा तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा स्रोत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात सभी का बैज अलंकरण स्वागत तथा अभिनंदन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम प्रभारी डॉ अंशु बाला ने सात दिवसीय विशेष शिविर के मुख्य विषय सब पढ़े सब बढ़े कार्यक्रम की आख्या प्रस्तुत की। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत आकृति, अंजलि, बेबी सोना, राधिका, सुनिधि इत्यादि छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा पर्यावरण संरक्षण पर लघु नाटक प्रस्तुत कर उक्त विषय के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील कुमार ने छात्राओं की प्रतिभा सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र छात्राओं के चरित्र और व्यक्तित्व के विकास से जुड़ा हुआ कार्यक्रम है। इसमें युवाओं का सर्वांगीण व्यक्तित्व का विकास होता है हम इससे जुड़कर राष्ट्र तथा समाज के प्रति अपने दायित्व को पूर्ण कर विकास में अपना योगदान देते हैं। महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर अवधेश कुमार शुक्ल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सबका साथ सबका विकास जैसे आदर्श राष्ट्रीयता तथा सामाजिकता की भावना को चरित्रार्थ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई करती है। हमें मैं नहीं आपकी भावना से कार्य करना होगा तभी राष्ट्र और समाज विकास करेगा हम विश्व में विकास के पायदान में विकसित राष्ट्र के समक्ष आ पाएंगे । कार्यक्रम में सभी प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साह आवर्धन किया गया। तत्पश्चात संस्कृत विभाग के प्राध्यापक डॉ रत्नेश विश्वकर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। उक्त कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम प्रभारी डॉ अंशु बाला ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण डॉ धीरेंद्र कुमार चैहान ,डॉ प्रियंका रानी, धर्मेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, डॉ अमित कुमार मौर्य महाविद्यालय स्टाफ स्वयंसेवी छात्राएं सभी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.