न्यूज़वाणी
औरैया महोत्सव का हुआ आग़ाज़ तीन दिवसीय महोत्सव का जिलाधिकारी व पुलिसअधीक्षक ने पहुंचकर लिया जायजा
औरैया जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने तीन दिवसीय औरैया महोत्सव (4 मार्च से 6 मार्च )के उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारी का पुराना नुमाइश मैदान में पहुंचकर जायजा लेते हुए सभी व्यवस्थाएं देखी और संबंधितों को निर्देशित किया कि समय रहते सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाए जिससे किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था उत्पन्न न होने पाये। उक्त द्वय अधिकारियों ने परिसर की साफ – सफाई विद्युत पेय जलापूर्ति आवागमन के रास्तों के साथ-साथ मंचीय व्यवस्था का भी अवलोकन करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कार्यक्रम के दौरान अनावश्यक चहल कदमी किसी के द्वारा न की जाए जिससे दर्शकों को कार्यक्रम देखने में बाधा उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि स्थलवार ड्यूटी निर्धारित की जाए जिससे जिम्मेदारी सुनिश्चित हो सके। कार्यक्रम के समय आने वाली भीड़ को व्यवस्थित ढंग से बैठाया जाए और वाहनों को निर्धारित स्थान पर रोका जाए जिससे आवागमन में किसी प्रकार की जाम की स्थिति न बने। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सदर, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, नायब तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे। वहीं जिला पर्यटन अधिकारी /सचिव जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद औरैया मोहित एम. सिंह ने अवगत कराया कि औरैया महोत्सव के तहत 5 मार्च 2024 को मंचीय कार्यक्रम के अंतर्गत समय 11 बजे से 4 बजे शाम तक कृषि विभाग द्वारा कृषकों को जागरूक करने के लिए विचार गोष्ठी व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा नृत्य प्रस्तुति की जाएगी । तत्पश्चात 4 बजे से 5:30 बजे तक संस्कृति विभाग द्वारा पंजीकृत ग्रुप धर्मेंद्र अपने सुगम संगीत की सुर लहरियों से दर्शकों का मन मोहेंगे शांय 5:30 बजे से 8:30 बजे तक रंकलोक एकेडमी नोएडा.उ०प्र० डिम्पी मिश्रा मीरा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देंगे। रात्रि 8:30 बजे से देर रात तक कवि सम्मेलन में विनीत चौहान (अलवर) , मनवीर मधु (दिल्ली), डॉ० रूचि चतुर्वेदी (मथुरा), अजय अंजाम (औरैया), रमेश मुस्कान (आगरा) एवं हेमन्त पांडेय (कानपुर) अपने – अपने काव्यपाठ से दर्शकों में धूम मचायेगे।