चुनावी दौरा भाजपा ने मांगा जनता के सुझाव

लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चुनावी बिगुल बजने के साथ ही जनता के समक्ष चुनावी शतरंज लगना शुरू कर दिया शतरंज का पहला कदम जनता के सुझाव के रूप में पेश किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने आम जनता की राय सुझाव पेटीका के माध्यम से मांगी। प्राप्त जानकारी अनुसार भारत की सरकार बनाने के लिए 2024 का लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही भारतीय जनता पार्टी अपने शतरंज चुनावी खेल को बिछाना प्रारंभ कर दिया और उसके लिए अपनी अभियान का प्रारंभ आम जनता की राय जान ने के लिए पेश किया भारतीय जनता पार्टी द्वारा पिछले दो चुनावी दौर में किए गए विकास जन आधार के कार्यों को लेकर के मैदान में उतरी और उनसे होने वाली समस्या तथा देश की जनहित में कल्याणकारी मार्गो को जनता से सुझाव के द्वारा मांगा गया है जिससे 2024 के चुनावी घोषणा पत्र में उनका शामिल किया जाए और सरकार बनने के बाद जनता के द्वारा मांगे गए सुझाव को विकास को जमीन पर उतारा उपरोक्त संकल्प शिकायत पेटिका के दौरान मौके पर भारतीय जनता पार्टी के लखीमपुर के पदाधिकारी सहित सदर विधायक योगेश वर्मा मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.