डीएम ने की जल जीवन मिशन कार्यो की समीक्षा बैठक

फतेहपुर। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत कराये जा रहे कार्याे की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी सी.इन्दुमती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी के निर्माण एवं हर घर जल के अन्तर्गत ग्रामो में बिछाई जा रही पाइप लाइन के कार्याे की प्रगति के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओ को निर्देशित किया कि टंकी के निर्माण व पाइप लाइन बिछाने का कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाय, कार्य मे तेजी लाने के लिए मैन पावर बढ़ाकर कार्य कराए। उन्होंने कहा कि पाइप लाइन बिछाने के लिए जो सड़क की खुदाई की जाती है उसका पुनः निर्माण उसी प्रकार किया जाय। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर भूमि विवाद है संबंधित उप जिलाधिकारी से व्यक्तिगत कार्यदायी संस्थाएं मिलकर निस्तारण कराये और कार्य प्रारंभ कराये। अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्रामीण को निर्देशित किया कि जो अधिकारी/कर्मचारी कार्य कर रहे है और कार्यदायी संस्थाओं के पदाधिकारियों का व्हाट्स एप ग्रुप बनाया जाय साथ ही प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराए। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों तक मशीन पहुंच जाय वहा पर मशीन से ही पाइप लाइन बिछाई जाय। उन्होंने थर्ड पार्टी निरीक्षण टीपीआई को निर्देश दिए कि समय समय पर गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट से अवगत कराए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्रामीण सौमित्र श्रीवास्तव, डिस्ट्रिक्ट को-कॉर्डिनेटर राजमुनी यादव, आई0एस0ए0 को-कॉर्डिनेटर शिवबहादुर, जीआईएस एक्पर्ट प्रवीण कौशिक सहित कार्यदायी संस्थाओ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.